सत्यवती कॉलेज में कितने CUET स्कोर पर एडमिशन? BA-Bsc वालों के लिए ऐसी है CUTOFF
DU Admission 2025: DU के सत्यवती कॉलेज में CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन शुरू हो चुके हैं. BA और BSc कोर्सेस के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रैंक और स्कोर के अनुसार सीट कन्फर्म करने के लिए जल्द प्रोसेस पूरा करें.
By Shubham | July 20, 2025 9:48 AM
DU Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के Satyawati College में CUET UG 2025 के बाद BA व BSc कोर्सेस में एडमिशन के लिए कटऑफ जानना जरूरी है. इससे आपको पता चलेगा कि आपके CUET स्कोर से कौन-कौन से ब्रांच में सीट मिलने की संभावना है. अगर आप भी इस काॅलेजम में एडमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं तो कुछ अनुमानित आंकड़े दिए गए हैं जो आपके लिए मददगार साबित होंगे. आप यहां DU Admission 2025 in Hindi की डिटेल देखें.
सत्यवती कॉलेज CUET कटऑफ- Expected First Cutoff (2025)
DU Admission 2025 के लिए बता दें कि DU के पहले राउंड की कटऑफ जारी हो रही है. बीते वर्षों के डेटा से अनुमान लगाया है कि इस बार टॉप कोर्सेज में कटऑफ लगभग 95–98 प्रतिशताइल तक जा सकती है. यानी लगभग 680–755 मार्क्स तक स्कोर करने वालों को सीट मिल सकती है.