डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी!

Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने UG एडमिशन 2025 की दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. अब टॉप कोर्सेस में एडमिशन के लिए कटऑफ और भी हाई हो गई है. जानिए किस कोर्स के लिए कितने नंबर जरूरी हैं और आपकी मेरिट लिस्ट में कहां तक पहुंच पाई है जगह.

By Shubham | July 29, 2025 5:25 PM
an image

Delhi University UG Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दूसरी सीट अलाॅटमेंट लिस्ट आने के बाद कोर्स और कटऑफ की चर्चा तेज हो गई है. डीयू के टाॅप काॅलेज में 2025 में CUET के माध्यम से UG एडमिशन हो रहे हैं और DU की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो चुकी है. अब स्टूडेंट्स के बीच ये सवाल है कि टॉप कोर्स के लिए कितने नंबर चाहिए? कटऑफ ट्रेंड क्या है? आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से.

Delhi University UG Admission 2025: कटऑफ का ट्रेंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET 2025 के माध्यम से एडमिशन में दूसरी लिस्ट में कटऑफ थोड़ी नीचे आई है लेकिन टॉप कॉलेज और पॉपुलर कोर्स में अब भी हाई स्कोर की जरूरत है. यहां अनुमानित कटऑफ देखें-

  • BA (Hons.) Political Science – टॉप कॉलेज में 98 प्रतिशत से अधिक पर भी सीट्स भर रही हैं
  • BCom (Hons.) – हाई डिमांड, कटऑफ 97 प्रतिशत से अधिक
  • BA (Hons.) English – 96.5 प्रतिशत से अधिक के स्कोर वालों को अलॉटमेंट
  • BSc (Hons.) Computer Science – कटऑफ 97.8 प्रतिशत तक.

यह भी पढ़ें- Best Courses After 12th Arts 2025: 12वीं के बाद टॉप 20 Courses जो बनाते हैं Future Bright, मिलती है इतनी Salary

Delhi University UG Admission 2025: टॉप कोर्स के लिए स्कोर 

यहां टॉप डीयू कोर्स और उनकी संभावित कटऑफ CUET स्कोर (NTA Normalized Score) के आधार पर दी गई है-

कोर्स अनुमानित CUET स्कोर कटऑफ (2025)
BA (Hons) Political Science795 – 815
BCom (Hons)785 – 800
BA (Hons) Psychology800 – 820
BSc (Hons) Computer Science790 – 810
BA (Hons) English775 – 795
BA Programme740 – 765

नोट: Delhi University UG Admission 2025 के लिए कटऑफ कॉलेज वाइज अलग होती है. जैसे हंसराज- SRCC, मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज में नंबर काफी हाई रहते हैं. एडमिश से पहले काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Delhi University UG Admission 2025: टॉप कोर्स कैसे चुनें?

  • सबसे पहले अपनी CUET स्कोर का एनालिसिस करें
  • “कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम” (CSAS) पोर्टल पर ऑप्शन वाइज प्राथमिकता सेट करें
  • अपने स्कोर और इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स व कॉलेज की प्राथमिकता चुनें
  • ट्रेंडिंग कोर्स जैसे BCom Hons, BA (Hons) Economics, और Computer Science को समय रहते लॉक करें.

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview 2025 में सबसे अधिक Number पाने वालों की स्ट्रैटेजी क्या है? जान गए तो Selection पक्का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version