DU Admission 2025: मुख्य डेट्स
CSAS कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरना- 8 जुलाई से 14 जुलाई तक
वरीयता का ऑटो-लॉक- 14 जुलाई, रात 11:59 बजे तक
वरीयता बदलने की विंडो- 15 जुलाई, 5 बजे से 16 जुलाई 11:59 बजे तक
पहली आवंटन लिस्ट- 19 जुलाई, शाम 5 बजे जारी होगी
सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि- 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदन सत्यापन- 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच
फीस भरने की अंतिम तिथि- 23 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
रिक्त सीटों की जानकारी- 24 जुलाई, शाम 5 बजे
DU Admission 2025: डैशबोर्ड में विषय की प्राथमिकता चुनें
डीयू एडमिशन (DU Admission) प्रक्रिया के तहत यूनिवर्सिटी छात्रों से जानकारी की पुष्टि करेगा और उनके कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता मांगेगा. वहीं छात्रों को डैशबोर्ड में 12वीं और ग्रेजुएशन में वे कौन सा विषय चुनेंगे दोनों का मिलान करना होगा. सबजेक्ट मैपिंग करने के बाद छात्रों को ये जानकारी भी देनी होगी कि वे किन कोर्सेज में योग्य हैं. योग्यता की पुष्टि के लिए विषय स्कोर भी देना होगा.
डीयू के एडमिशन पोर्टल का पता है, admission.uod.ac.in
DU Admission 2025: कॉलेज और विषय का चुनाव सोच समझकर करें
छात्रों को ये सलाह दी जाती है कि वे कॉलेज और विषय का चुनाव सोच समझकर करें क्योंकि एक बाल च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसके बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. डीयू में किस कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट के प्रॉसपेक्टस ऑप्शन में दी है. बेहतर होगा छात्र इसे एक बार अच्छे से पढ़ लें.
यह भी पढ़ें- Success Story: बस कंडक्टर की होनहार बेटी, पहले बनी डॉक्टर फिर IAS, राहुल गांधी ने उन्हीं के सामने भरा था पर्चा