North Campus और South Campus: क्या है अंतर?
DU Admission After CUET 2025 में North Campus DU का मुख्य शैक्षणिक केंद्र माना जाता है, जहां कुछ सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेज मौजूद हैं. वहीं South Campus नया है लेकिन आधुनिक सुविधाओं और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां इनके बारे में जानें-
फीचर | North Campus | South Campus |
प्रतिष्ठित कॉलेज | SRCC, Hindu, Hansraj, Miranda House | Venky, ARSD, Maitreyi, Gargi |
लोकेशन | मल्टीपल मेट्रो स्टेशन से कनेक्टेड | बेनिटो जुआरेज मार्ग, धौला कुआं से पास |
माहौल | अधिक कॉम्पिटिटिव और भीड़-भाड़ वाला | शांत, ग्रीन और स्टूडेंट फ्रेंडली |
हॉस्टल फैसिलिटी | अधिक विकल्प | सीमित लेकिन सुरक्षित |
कैंपस लाइफ | एक्टिव स्टूडेंट यूनियन, प्रोटेस्ट, डिबेट्स | कल्चर फेस्ट, सोशल एक्टिविटीज में समृद्ध |
कॉलेज कौन से हैं?
North Campus के कॉलेज जैसे SRCC (Shri Ram College of Commerce) और Hindu College को देश के टॉप कॉलेजों में गिना जाता है. वहीं South Campus में भी Venky (Sri Venkateswara College), Gargi College और Kamala Nehru College ने अपनी अलग पहचान बनाई है.
यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!
DU Admission After CUET 2025: लोकेशन और कनेक्टिविटी
North Campus दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, कश्मीरी गेट, सिविल लाइंस आदि के माध्यम से आसानी से कनेक्ट होता है. जबकि South Campus धौला कुआं, आरके पुरम और सरोजिनी नगर के पास स्थित है, जहां भी मेट्रो और बस सुविधा है लेकिन थोड़ा दूर-दराज लगता है.
यह भी पढ़ें- India Post GDS 5th Merit List 2025 OUT: जीडीएस 5वीं मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक
DU Admission After CUET 2025: कौन-सा कैंपस चुनें?
आपको कौन-सा कैंपस चुनना चाहिए यह आपकी कोर्स चॉइस, कॉलेज की रैंकिंग, और पर्सनल प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है. अगर आप प्रतिस्पर्धी माहौल और टॉप रैंकिंग कॉलेज चाहते हैं तो North Campus बेहतर है. अगर आप शांत वातावरण, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और बैलेंस लाइफस्टाइल चाहते हैं तो South Campus भी बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
नोट- DU Admission After CUET 2025 में डीयू के नाॅर्थ कैंपस और साउथ कैंपस की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एडमिशन से पहले एक बार संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.