DU ADMISSION CSAS 2025: क्या है DU CSAS प्रक्रिया?
University of Delhi Official Portal के मुताबिक, CSAS (Common Seat Allocation System) दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की एक केंद्रीकृत प्रक्रिया है. इसमें उम्मीदवारों को पहले CUET UG स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया होती है. इस साल की प्रक्रिया भी csas.uod.ac.in पोर्टल के जरिए पूरी हो रही है. उम्मीदवारों ने 2.65 लाख से अधिक संख्या में पंजीकरण किया है, जिनमें से अधिकांश ने अपने डॉक्युमेंट्स भी अपलोड कर दिए हैं.
DU ADMISSION CSAS 2025: 15 जुलाई क्यों है महत्वपूर्ण?
15 जुलाई 2025 से DU की ओर से आवेदन प्रक्रिया का फेज-2 शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें छात्र अपने कोर्स और कॉलेज प्रिफरेंस भर सकेंगे. यही चरण तय करेगा कि किस छात्र को किस कॉलेज और कोर्स में सीट मिलेगी. पहली मेरिट लिस्ट इसी के बाद जारी की जाएगी, जिससे कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू होगी.
इतने छात्रों के लिए कितनी सीटें?
इस बार डीयू के 70 से अधिक कॉलेजों में कुल लगभग 71,000 सीटें UG प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध हैं. यानी लगभग हर 10 छात्रों में से सिर्फ 3 को ही सीट मिलेगी, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी हो चुकी है.
DU ADMISSION CSAS 2025: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
- अपना CSAS प्रोफाइल समय से अपडेट करें
- दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें
- कोर्स व कॉलेज की पसंद सोच-समझकर भरें
- मेरिट लिस्ट व समयसीमा पर नजर रखें.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Admit Card 2025 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड