DU Admissions 2025: रजिस्ट्रेशन में न करें ये 5 बड़ी गलतियां, नहीं तो हाथ से जा सकती है सीट!

DU Admissions 2025 में रजिस्ट्रेशन करते समय छोटी-छोटी गलतियां आपकी सीट पर भारी पड़ सकती हैं. जैसे– गलत दस्तावेज, CUET स्कोर अपडेट न करना या कोर्स-प्रिफरेंस की गलती. ये चूक मेरिट लिस्ट में नाम आने से रोक सकती हैं. ऐसे में पूरी सावधानी से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

By Shubham | July 14, 2025 8:09 AM
an image

DU Admissions 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन पाना लाखों छात्रों का सपना होता है. CUET UG 2025 के जरिए अब DU में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है और Common Seat Allocation System (CSAS) के माध्यम से सीटें दी जाती हैं. लेकिन यही प्रक्रिया कई बार छात्रों के लिए मुश्किल बन जाती है क्योंकि छोटी-छोटी गलतियां बड़ी परेशानी का कारण बन जाती हैं. अगर आप भी DU Admission 2025 के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इन अहम बातों को जरूर ध्यान रखें ताकि आपकी मेहनत बेकार न जाए.

DU Admissions 2025: सही कोर्स और कॉलेज प्रिफरेंस न भरना

बहुत सारे छात्र जल्दबाजी में कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकता गलत भर देते हैं. ध्यान रखें कि CSAS पोर्टल पर जो भी प्रिफरेंस आप भरते हैं, उसी आधार पर सीटें अलॉट होती हैं. इसलिए सोच-समझकर और रिसर्च के बाद ही कोर्स-प्रिफरेंस भरें.

DU Admissions 2025: दस्तावेज अपलोड करते समय लापरवाही

फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट या फोटो गलत फॉर्मेट या कम क्वालिटी में अपलोड करना आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट करा सकता है. सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर PDF या JPEG फॉर्मेट में साफ-साफ अपलोड करें.

इसे भी पढ़ें- UG ADMISSION 2025: IPU में UG एडमिशन के लिए इस दिन से रजिस्ट्रेशन, फीस और कोर्स की जानकारी यहां देखें

DU Admissions 2025: CUET स्कोर अपडेट करना भूल जाना

CSAS रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को CUET स्कोर अपडेट करने का विकल्प मिलता है. अगर आपने CUET स्कोर अपडेट नहीं किया तो आपकी एप्लीकेशन अधूरी मानी जाएगी और मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आएगा.

Delhi University Admissions 2025: फीस समय पर न जमा करना

सीट अलॉट होने के बाद तय समय पर फीस न भरने पर आपकी सीट कैंसिल कर दी जाती है. ऐसे में आपको अगले राउंड का इंतजार करना पड़ता है. इसलिए समय पर फीस का भुगतान जरूरी है.

DU Admissions 2025:गलत केटेगरी या आरक्षण जानकारी देना

कई छात्र गलती से गलत कैटेगरी चुन लेते हैं या जरूरी आरक्षण प्रमाणपत्र नहीं देते. इससे बाद में सीट कैंसिल हो सकती है. सभी कैटेगरी/आरक्षण प्रमाणपत्र आवेदन से पहले ही अपडेट रखें.

यह भी पढ़ें- RBI Recruitment 2025: आरबीआई में Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, ऐसे बनें ग्रेड A और B अधिकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version