दिल्ली यूनिवर्सिटी के Deshbandhu College में इतने CUET स्कोर पर एडमिशन, CUTOFF यहां देखें
DU Deshbandhu College Admission 2025: अगर आप Delhi University के Deshbandhu College में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो CUET स्कोर की सही जानकारी जानना जरूरी है. इस आर्टिकल में जानिए 2025 की संभावित कटऑफ, जरूरी डॉक्युमेंट्स और एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी पूरी जानकारी ताकि मौका हाथ से ना निकल जाए.
By Shubham | July 21, 2025 2:49 PM
DU Deshbandhu College Admission 2025 in Hindi: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं और Deshbandhu College आपकी पसंद में शामिल है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. CUET 2025 के बाद अब DU में एडमिशन सिर्फ 12वीं के नंबर से नहीं बल्कि CUET स्कोर के आधार पर होता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि देशबंधु कॉलेज में एडमिशन के लिए कितना स्कोर जरूरी है और पिछली कटऑफ क्या रही. यह लेख आपकी एडमिशन स्ट्रैटेजी को मजबूत करने में मदद करेगा.
Deshbandhu College: साउथ कैंपस कॉलेज
Deshbandhu College दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आता है और यह कॉलेज अपने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सेस के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय इसलिए भी है क्योंकि यहां की फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोकेशन तीनों बेहतरीन हैं.
नोट: ये अनुमानित कटऑफ पिछले साल (2024) के आंकड़ों और विशेषज्ञों के विश्लेषण पर आधारित हैं. आधिकारिक कटऑफ CUET रिजल्ट और CSAS पोर्टल अपडेट के बाद DU द्वारा जारी की जाएगी.
DU Deshbandhu College Admission 2025: एडमिशन प्रोसेस
CUET 2025 का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को CSAS Portal (ugadmission.uod.ac.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है
कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंस भरनी होती है
सिस्टम आपके CUET स्कोर के आधार पर मेरिट बनाता है
मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होता है
सीट कन्फर्म करने के लिए तय समय सीमा में फीस भरनी जरूरी होती है.
Deshbandhu College Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स