DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी से करनी है पढ़ाई है तो ये खबर आपके काम की है. डीयू की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्सेज के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. क्लैट परीक्षा के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा.
DU LLB Admission 2025: 16-18 जुलाई के बीच सीट करें फाइनल
शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट law.uod.ac.in पर जाएं. डीयू के एलएलबी कोर्सेज (LLB Courses Admission) में दाखिला एडमिशन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS UG) पोर्टल के माध्यम से होगा. सीट आवंटन का पहला राउंड 16 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्हें सीट आवंटित हो गई है, उन्हें 16 से 18 जुलाई के बीच इसे स्वीकार करना होगा. 19 जुलाई को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2025 है शाम 4:59 बजे तक.
DU LLB Admission Schedule 2025: यहां देखें शेड्यूल
राउंड 1
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो – 12 जुलाई 2025
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो अंतिम तिथि- 13 जुलाई 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 16 जुलाई 2025
आवंटित सीट स्वीकार करें- 16 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-16 जुलाई 2025 से 19 जुालई 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जुलाई 2025 (4:59 बजे तक)
DU LLB Admission Important Documents: ये हैं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
क्लैट एडमिट कार्ड
क्लैट 2025 स्कोर कार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
एससी/एसटी/ओबीसी-NCL/ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
वैलिड फोटो आईडी कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
यह भी पढ़ें- Trending News: नौकरी पाने के लिए बनाया आधा Resume, वायरल शख्स की क्रिएटिविटी देख आप भी रह जाएंगे दंग
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी