15 सितंबर तक करें आवेदन
दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस बार यूजी कोर्स में कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. वहीं, अगर कोई छात्र दाखिला लेने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसे रद्द करता है, तो 500 रुपए काटकर शेष फीस वापस कर दी जाएगी.
छात्राओं और अनाथ छात्रों के लिए विशेष सुविधा
DU SOL की निदेशक प्रो. पायल मागे ने बताया कि हर कोर्स में अनाथ विद्यार्थियों के लिए दो सीटें आरक्षित की गई हैं. साथ ही प्रथम वर्ष में 8.5 सीजीपीए या उससे अधिक स्कोर करने वाली छात्राओं के लिए फीस माफी योजना भी लागू है.
विदेशी भाषाओं में प्रमाणपत्र कोर्स
ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर के तहत 9 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं. इनमें चाइनीज, जापानी, कोरियन और जर्मन जैसी भाषाएं शामिल हैं.
नर्सिंग डिप्लोमा में बदलाव
इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज (IHBAS) ने पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग के लिए नई तारीखें जारी की हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, पात्रों की सूची 23 सितंबर, और दस्तावेज जांच व काउंसलिंग 26 सितंबर को होगी.
Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम
Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC