DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG Admission प्रोसेस कब? इस पोर्टल से करना होगा आवेदन

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG Admission प्रोसेस के लिए स्टूडेंट्स तैयारी कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन प्रोसेस पोर्टल से होगा. यहां विस्तार से जानें.

By Shubham | June 17, 2025 11:48 AM
an image

DU UG Admission 2025: अगर आपने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की है और देश की सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) काफी ऊपर है. डीयू में 17 जून 2025 से एकेडमिक सेशन 2025-2026 में यूजी कोर्स में प्रवेश का पहला चरण शुरू करेगा. आइए जानें यहां DU UG Admission 2025 के बारे में विस्तार से.

इस बार की एडमिशन प्रक्रिया कैसी? (DU UG Admission 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डीयू की एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और डिजिटल रखी गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और छात्रों को बार-बार कॉलेज जाने की जरूरत न पड़े. छात्रों को CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स को प्राथमिकता देंगे. मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी.

कब शुरू होगा नया सेशन? (DU UG Admission 2025)

डीयू का नया शैक्षणिक सत्र अगस्त 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. पिछले सालों में सत्र 16 अगस्त (2023) और 29 अगस्त (2024) को शुरू हुआ था. हालांकि, इस बार CUET-UG 2025 की परीक्षा जून के पहले सप्ताह तक चली और रिजल्ट जुलाई में आएगा, जिससे सत्र के शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है.

डीयू की रैंकिंग और ख्याति (DU UG Admission 2025)

दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है.

NIRF Ranking 2024 के अनुसार, डीयू को विश्वविद्यालय श्रेणी में 6वां स्थान और समग्र श्रेणी में 15वां स्थान मिला है.

  • डीयू से पढ़े कुछ मशहूर नामों में शामिल हैं:
  • अरुण जेटली (पूर्व वित्त मंत्री)
  • एस. जयशंकर (विदेश मंत्री)
  • विजय केशव गोखले (पूर्व विदेश सचिव).

यह भी पढ़ें- India Post GDS 4th Merit List 2025 OUT: इंडियन पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें PDF डाउनलोड

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- School Syllabus Change: शिक्षा का नया युग- अब बच्चे पढ़ेंगे अपने वीरों की कहानियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version