Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेना चाहते हैं? जानें 2025 में UG कोर्स के लिए कितनी फीस लगेगी और कौन-से कोर्स सबसे पॉपुलर हैं. इस आर्टिकल में आपको मिलेगा DU के प्रमुख कोर्स, उनकी सालाना फीस और जरूरी एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी. एडमिशन लेने से पहले जरूर पढ़ें यह लेख.

By Shubham | July 23, 2025 2:44 PM
an image

DU UG Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है. हर वर्ष लाखों छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. अगर आप 2025 में DU से ग्रेजुएशन (UG) करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी सवाल यही होता है कि DU में कौन से कोर्स हैं और उनकी फीस कितनी है? अगर आप भी एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. यहां आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज के प्रमुख कोर्स, उनकी सालाना फीस और एडमिशन से जुड़ी जानकारी बताई जा रही है.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में DU UG एडमिशन CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर होगा. स्टूडेंट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल के जरिए कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा.

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रमुख यूजी कोर्स

DU में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट और लैंग्वेज से जुड़े सैकड़ों कोर्स मिलते हैं. यहां दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं प्रमुख कोर्सेस और उनकी अनुमानित सालाना फीस बताई जा रही है-

कोर्ससालाना फीस (INR)प्रमुख कॉलेज
BA (Hons.) English8,000 – 15,000Hindu, Miranda House, Hansraj
BA (Hons.) Political Science7,000 – 12,000Kirori Mal, Ramjas, Miranda
BA Programme5,000 – 10,000Dyal Singh, Satyawati, Aryabhatta
BCom (Hons.)10,000 – 20,000SRCC, Hindu, Hansraj
BCom8,000 – 15,000Ramjas, Dyal Singh, KMC
BSc (Hons.) Computer Science35,000 – 60,000Hansraj, Miranda, Ramanujan
BSc (Hons.) Physics12,000 – 20,000Hindu, Kirori Mal, Ramjas
BSc (Hons.) Mathematics10,000 – 18,000Hindu, Miranda House, KMC
BA (Hons.) Psychology9,000 – 16,000Jesus & Mary, IP College
BMS (Bachelor of Management Studies)25,000 – 50,000Shaheed Sukhdev College of Business Studies (SSCBS)

यह भी पढ़ें- Best Diploma Courses 2025: 12वीं के बाद कम समय में Career को दें उड़ान, महीने की Salary लाखों में

DU UG Admission 2025: यह समझना जरूरी

  • DU का फीस स्ट्रक्चर सरकारी संस्थानों की तुलना में बहुत कम है.
  • अलग-अलग कॉलेजों की फीस थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है.
  • कुछ प्रोफेशनल कोर्स- BMS, BBA FIA, BSc Computer Science की फीस थोड़ी अधिक होती है.
  • SC/ST, PwD कैटेगरी के छात्रों को फीस में छूट मिलती है.
  • एडमिशन के समय 500-750 तक का CSAS पोर्टल फीस भी देना होती है.

DU UG Admission 2025 के लिए दस्तावेज

  • 12वीं की मार्कशीट
  • CUET स्कोरकार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).

नोट-DU UG Admission 2025 में डीयू के टाॅप काॅलेज में कोर्स की फीस रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. इसमें बदलाव हो सकता है. कैंडिडेट्स एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version