DU UG Admission 2025 Third Allotment List: कहां जारी होगी लिस्ट?
दिल्ली यूनिवर्सिटी काउंसलिंग की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. कटऑफ लिस्ट 13 अगस्त को जारी की जाएगी. छात्र सीयूईटी स्कोर, रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से यह लिस्ट देख सकेंगे.
DU UG Admission 2025: फीस जमा करने में न करें देरी
ऐसे छात्र जिन्हें डीयू की सीट अलॉटमेंट की तीसरी लिस्ट में सीट मिलेगी, उन्हें 15 अगस्त 2025 तक फीस भरनी होगी. भूल से भी देरी न करें. अगर कोई छात्र अलॉट की गई सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह “Upgrade” का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं ऐसे छात्र जो पहले ही सीट ले चुके हैं, वे नई सीट आने पर पुरानी सीट को छोड़ सकते हैं.
Delhi Admission 2025 Important Documents: दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- CUET स्कोर कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड/आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
DU UG Admission 2025 Seats: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितनी बची हैं सीट?
दूसरी अलॉटमेंट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में अब भी कई सीटें खाली हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नॉर्थ कैंपस के कई कॉलेजों की लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं. लेकिन साउथ कैंपस और कुछ ऑफ-कैंपस कॉलेजों में कई कोर्स में सीटें अभी खाली हैं. ऐसे में जिन छात्रों को पहली और दूसरी लिस्ट में जगह नहीं मिली है, उन्हें तीसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है. तीसरी लिस्ट में ऐसे स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हो सकती है.
DU UG Counselling 2025: क्या चौथी लिस्ट भी जारी होगी?
यदि तीसरी राउंड की काउंसलिंग के बाद भी बहुत सारी सीटें खाली रह जाती हैं तो चौथी राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जा सकती है. हालांकि, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी चौथी लिस्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. हालांकि, स्पॉट राउंड की काउंसलिंग तो तय है. अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025 Merit List: यूपी के बाद इस राज्य ने जारी की नीट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, ऑल इंडिया Toppers के नाम भी शामिल