DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के NIRF रैंकिंग के आधार पर टॉप 10 कॉलेज — एडमिशन से पहले जरूर जान लें

DU UG Admission 2025: CUET UG 2025 रिजल्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. CSAS पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज प्रेफरेंस भरने होंगे. मेरिट के बजाय CUET स्कोर से सीट आवंटन होगा. टॉप 10 DU कॉलेजों की सूची पहले से तैयार रखें. एडमिशन के लिए जरूरी तिथियां और प्रक्रिया समय पर पूरी करें.

By Govind Jee | June 28, 2025 1:59 PM
an image

DU UG Admission 2025 in Hindi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट घोषित होते ही देशभर के लाखों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होंगे. अब DU में एडमिशन मेरिट से नहीं, बल्कि CUET के स्कोर के आधार पर होगा. इसलिए छात्रों के लिए जरूरी है कि वे CUET स्कोर आने से पहले ही अपनी रणनीति बनाएं और कॉलेजों की सूची तैयार रखें. 

CSAS पोर्टल पर एडमिशन प्रक्रिया

DU ने CUET 2025 के स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल शुरू कर दिया है. छात्र DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CSAS पोर्टल पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकते हैं. सीट आवंटन मेरिट, विकल्प और उपलब्धता के आधार पर कई राउंड में होगा. 

DU UG Admission 2025: एडमिशन के तीन चरण

पहला चरण है पंजीकरण, जिसमें CUET एप्लीकेशन नंबर, 12वीं के अंक और दस्तावेज अपलोड करके पोर्टल पर अकाउंट बनाना होता है. रजिस्ट्रेशन फीस (UR/OBC/EWS – 250, SC/ST/PwBD – 100) जमा करनी होगी. दूसरा चरण है प्रेफरेंस भरना, जहां छात्र CUET परिणाम आने के बाद कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं चुनेंगे.  तीसरा और अंतिम चरण है सीट आवंटन, जिसमें मेरिट, विकल्प और सीट उपलब्धता के आधार पर सीट दी जाएगी. अंतिम सीट मिलने पर फीस जमा कर एडमिशन कन्फर्म करना जरूरी होगा. 

महत्वपूर्ण बदलाव और जानकारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में UG प्रवेश प्रक्रिया 2025-26 के लिए शुरू हो चुकी है. अब CUET स्कोर मुख्य आधार होगा, जबकि बोर्ड मेरिट केवल टाई-ब्रेक के लिए लागू होगी. यदि CUET और 12वीं अंक बराबर हों तो कक्षा 10वीं के नंबर टाई-ब्रेक में मदद करेंगे.

DU ने CSAS पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया है, जहां छात्र अपनी योग्यताओं के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं. साथ ही, सीट मिलने पर ऑटो-एक्सेप्ट का विकल्प भी मिलेगा. DU ने नए कौशल-आधारित पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं, जिससे छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे.

पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज

यह रही DU के टॉप कॉलेजों की लिस्ट NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार

रैंककॉलेज का नामस्थान
1हिंदू कॉलेज (Hindu College)दिल्ली
2मिरांडा हाउस (Miranda House)दिल्ली
3रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटिनरी कॉलेज (RKM Vivekananda College)कोलकाता
4सेंट स्टीफन्स कॉलेज (St. Stephen’s College)दिल्ली
5आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharma College)दिल्ली
6सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College)कोलकाता
7पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन (PSGR Krishnammal College for Women)कोयंबटूर
8लोयोला कॉलेज (Loyola College)चेन्नई
9किरोरी मल कॉलेज (Kirori Mal College)दिल्ली
10लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women)दिल्ली

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version