FTII Admission 2025 : पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), जो कि अब एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले एंट्रेंस टेस्ट एफटीआईआई एंट्रेंस टेस्ट-2025 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. स्क्रीन एक्टिंग/ स्क्रीन राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी एवं इस क्षेत्र से संबंधित अन्य कई विधाओं पर केंद्रित एफटीआईआई के मास्टर डिग्री प्रोग्राम एवं पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्सेज के साथ आप फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन करियर की नींव रख सकते हैं. एफटीआईआई में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित होनेवाले इस टेस्ट के माध्यम से आप सिनेमाई दुनिया के दरवाजे अपने लिए खोल सकते हैं.
कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
डायरेक्शन एवं स्क्रीनप्ले राइटिंग/सिनेमेटोग्राफी/एडिटिंग/साउंड रिकॉर्डिंग एवं साउंड डिजाइन/आर्ट डायरेक्शन एवं प्रोडक्शन डिजाइन में स्पेशलाइजेशन के साथ सिनेमा में तीन वर्षीय एमएफए (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स) कर सकते हैं. स्क्रीन एक्टिंग/ स्क्रीन राइटिंग (फिल्म, टीवी एवं वेब सीरीज) में स्पेशलाइजेशन के साथ दो वर्षीय एमएफए इन सिनेमा की पढ़ाई करने का विकल्प है. इसके अलावा यहां से डायरेक्शन/इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी/वीडियो एडिटिंग/ साउंड रिकॉर्डिंग एवं टेलीविजन इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन टेलीविजन भी संचालित होता है.
जरूरी योग्यता के बारे में जानें
आर्ट डायरेक्शन एवं प्रोडक्शन डिजाइन के एमएफए इन सिनेमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आर्ट्स, आर्किटेक्चर, पेंटिंग, स्कल्पचर, इंटीरियर डिजाइन या फाइन आर्ट्स या संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अन्य सभी एमएफए प्रोग्राम इन सिनेमा में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में बैचलर डिग्री है. अन्य कोर्सेज की योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा एडमिशन
एफटीआईआई एंट्रेंस टेस्ट -2025 में अभ्यर्थ्यियों को 2-चरणीय प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले चरण में 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पेपर 1 में 60 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. चरण-2 में मिश्रित प्रारूप में मूल्यांकन, प्रैक्टिकल, एनालिटिकल, परफॉर्मेंस एवं इंट्रैक्शन होगा. लिखित परीक्षा 27 जुलाई को ली जायेगी.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश के लिए जरूरी एफटीआइआइ एंट्रेंस टेस्ट-2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो संस्थान की वेबसाइट से 11 जुलाई, 2025, शाम 5 बजे से पहले तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://applyadmission.net/ftii2025/
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : परफॉर्मिंग आर्ट्स में एमए समेत कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए चल रहे हैं आवेदन