अगर आप भी हार्वर्ड में दाखिला लेकर अपना करियर संवारना चाहते हैं, तो पहले इसकी आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और योग्यता के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है.
अप्लाई कैसे करें?
हार्वर्ड में एडमिशन के लिए छात्र दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं:
- कॉमन एप्लीकेशन (Common App)
- कोलिशन एप्लीकेशन (SCOIR के ज़रिए)
इन फॉर्म्स में छात्रों को अपनी शैक्षणिक जानकारी, पारिवारिक विवरण, और सबसे जरूरी अपने कौशल और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों की जानकारी भरनी होती है.
जरूरी दस्तावेज
- SAT या ACT स्कोर
- दो टीचर्स के रिकमेन्डेशन लेटर
- स्कूल काउंसलर से सीनियर रिकमेन्डेशन लेटर
- मिड ईयर स्कूल रिपोर्ट
- फाइनल रिजल्ट (12वीं पास होना अनिवार्य)
आवेदन की अंतिम तिथि
- रिस्ट्रिक्टेड अर्ली एक्शन: 1 नवंबर तक आवेदन करें
- रेगुलर डिसीजन: 1 जनवरी तक आवेदन स्वीकार
हार्वर्ड में दाखिला पाना कठिन जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. सही तैयारी, समय पर आवेदन और अपनी खूबियों को सटीक तरीके से पेश कर आप भी इस प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Best MBBS College: ये हैं देश के टॉप 20 MBBS कॉलेज, एडमिशन के लिए होती है धक्का-मुक्की
यह भी पढ़ें- Best MBBS College: 7 से 10 हजार में कर सकते हैं एमबीबीएस की पढ़ाई, देखें भारत के सबसे सस्ते और बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट