How Many BTech Seats: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले लाखों छात्रों के लिए JoSAA Counselling 2025 की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है. अगर आप आईआईटी बीएचयू जैसे टॉप इंस्टीट्यूट में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि यहां की सीटों और कटऑफ के बारे में सही जानकारी हो. यहां हम विस्तार से बता रहे हैं कि IIT BHU में बीटेक की कितनी सीटें हैं और किस ब्रांच में कितने एडमिशन होते हैं.
IIT BHU How Many BTech Seats: IIT BHU में कुल सीटें कितनी हैं
IIT BHU (वाराणसी) देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में गिना जाता है. यहां बीटेक कोर्स के लिए कुल 1589 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों पर हर साल देशभर के हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. सीटों का आवंटन JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से होता है जो JEE Advanced के परिणाम के आधार पर किया जाता है.
Which Branch Have Highest Seat: सबसे ज्यादा सीटें किस ब्रांच में?
अगर बात की जाए सबसे ज्यादा सीटों की तो IIT BHU में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे अधिक 152 सीटें हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग जैसी लोकप्रिय ब्रांचों में भी बड़ी संख्या में सीटें उपलब्ध हैं. लेकिन केमिकल इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा छात्रों को दाखिला मिलता है क्योंकि इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.
IIT BHU Admission 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
JoSAA काउंसलिंग की प्रक्रिया
JoSAA काउंसलिंग 2025 में छात्रों को उनके रैंक और पसंदीदा कॉलेज के अनुसार सीट आवंटित की जा रही हैं. पहले और दूसरे राउंड के बाद तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी है. छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज और ब्रांच चुननी होती है और फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन कन्फर्म किया जाता है. अगर कोई छात्र अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले राउंड में अपग्रेड का विकल्प भी चुन सकता है.
IIT BHU Cutoff 2024: पिछले साल का कटऑफ
प्रोग्राम का नाम | ओपनिंग रैंक | क्लोजिंग रैंक |
---|---|---|
बीटेक इन सिरेमिक इंजीनियरिंग | 11321 | 12154 |
बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग | 7460 | 7757 |
बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग | 8552 | 9339 |
बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग | 1015 | 1071 |
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 3447 | 3608 |
बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग | 2660 | 2826 |
IIT BHU की ब्रांचवार सीट डिटेल्स
IIT BHU में उपलब्ध कुछ प्रमुख ब्रांचों की सीटों की जानकारी इस प्रकार है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में लगभग 124 सीटें हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में करीब 135 सीटें हैं. केमिकल इंजीनियरिंग में 135 सीटें मिलती हैं. सिविल इंजीनियरिंग में करीब 130 सीटें हैं. इसी तरह मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर्सेज में भी अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है. कुल मिलाकर 1589 सीटों पर छात्रों को मौका मिलता है.
IIT BHU Counselling and Admission Schedule
कार्यक्रम | BTech and BArch सेमेस्टर-I |
---|---|
ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीकरण प्रारंभ | 21 जुलाई 2025 (दोपहर 12:30 बजे) |
हॉस्टल में रिपोर्टिंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन | 21-23 जुलाई 2025 |
शारीरिक पंजीकरण | 24 जुलाई 2025 (सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक) |
ओरिएंटेशन कार्यक्रम | 24 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीकरण बंद | 24 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे) |
इंडक्शन कार्यक्रम | 24-30 जुलाई 2025 |
कक्षाएं प्रारंभ | 1 अगस्त 2025 |
कटऑफ को लेकर क्या रखें ध्यान
IIT BHU में दाखिला लेने के लिए कटऑफ भी एक बड़ा फैक्टर है. हर ब्रांच की अलग-अलग कटऑफ होती है जो छात्रों की रैंक, सीटों की संख्या और पिछले वर्षों की ट्रेंड पर निर्भर करती है. आमतौर पर कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल जैसी ब्रांचों में कटऑफ काफी हाई रहती है. वहीं कुछ ब्रांचों में कम रैंक पर भी सीट मिल सकती है. इसलिए छात्रों को पिछले सालों की कटऑफ जरूर देखनी चाहिए ताकि उन्हें एक अंदाजा हो सके कि किस रैंक पर कौन सी ब्रांच मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: इतने मार्क्स पर IIT Delhi में तुरंत मिल जाएगा एडमिशन, देखें बीटेक कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें
एडमिशन की तैयारी कैसे करें
IIT BHU जैसे टॉप इंस्टीट्यूट में बीटेक करना चाहते हैं तो डॉक्यूमेंट्स का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, जेंडर सर्टिफिकेट और फोटो पहचान पत्र पहले से तैयार रखें. काउंसलिंग के दौरान किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और सही समय पर सीट कन्फर्म करें. JoSAA पोर्टल पर दी गई टाइमलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि किसी भी स्टेप में देरी होने पर आपका एडमिशन खतरे में पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी