How Many BTech Seats: इतने मार्क्स पर IIT Delhi में तुरंत मिल जाएगा एडमिशन, देखें बीटेक कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें

How Many BTech Seats: इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आईआईटी का आता है. इसमें भी IIT Delhi को बेस्ट बीटेक कॉलेज की लिस्ट में टॉप रैंक हासिल है. यह कॉलेज अपने कैंपस प्लेसमेंट और फैकल्टी के लिए मशहूर है. ऐसे मे आइए जानते हैं कि यहां बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच में कितने मार्क्स पर एडमिशन मिलेगा.

By Ravi Mallick | July 1, 2025 3:25 PM
an image

How Many BTech Seats: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जब भी किसी अच्छे कॉलेज का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT का ही नाम आता है. इन संस्थानों में भी IIT Delhi को भारत के सर्वश्रेष्ठ बीटेक कॉलेजों में शीर्ष स्थान प्राप्त है. इसकी वजह यहां की बेहतरीन फैकल्टी, अत्याधुनिक लैब्स, और शानदार कैंपस प्लेसमेंट हैं.

हर साल हजारों छात्र IIT Delhi में बीटेक करने का सपना देखते हैं, खासकर कंप्यूटर साइंस ब्रांच में, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. बता दें कि इस कॉलेज का अक ब्रांच अब अबू धाबी में भी है. यहां भी बीटेक के कई ब्रांच में दाखिला शुरू हो गया है.

IIT Delhi How Many BTech Seats: कितनी है बीटेक की सीटें?

JoSAA 2025 की सीट मैट्रिक्स में बताया गया है कि आईआईटी दिल्ली में ग्रेजुएशम लेवल पर कुल 1209 सीटें हैं. इसमें बीटेक कोर्स में कुल 865 सीटें हैं. इसके अलावा BTech+MTech कोर्स के लिए दाखिला होता है. कंप्यूटर साइंस ब्रांच सबसे ज्यादा मशहूर है.

IIT Delhi BTech Computer Science Admission यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

IIT Delhi में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) ब्रांच के लिए कुल 173 सीटें निर्धारित की गई हैं. इन सीटों के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार JEE Advanced परीक्षा में शामिल होते हैं और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हैं. सीमित सीटों के कारण यहां एडमिशन लेना आसान नहीं होता.

कितने मार्क्स पर एडमिशन?

उम्मीदवारों को ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर ही सीट मिलती है, और कटऑफ हर साल बदलता रहता है. सीटें OBC, SC, ST और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए अलग-अलग आरक्षित होती हैं, लेकिन जनरल कैटेगरी के लिए भी मुकाबला काफी तगड़ा रहता है.

कंप्यूटर साइंस ब्रांच IIT Delhi की सबसे लोकप्रिय शाखाओं में शामिल है, इसलिए यहां कटऑफ हमेशा ऊंचा जाता है. पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड को देखें तो जनरल कैटेगरी में JEE Advanced में 98 से 99 परसेंटाइल तक अंक लाने वाले छात्र ही सीट हासिल कर पाते हैं. इसका मतलब साफ है कि अगर IIT Delhi के कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दाखिला चाहिए तो पिछले साल क्लोजिंग रैंक 116 था.

IIT Delhi Placement Record: प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार

IIT Delhi का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देशभर में बेहतरीन माना जाता है. यहां बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां हर साल करोड़ों के पैकेज लेकर आती हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कंपनियां लगातार IIT Delhi के टॉप टैलेंट को हायर करती हैं.

इसके अलावा, यहां की फैकल्टी भी रिसर्च, इनोवेशन और प्रोजेक्ट गाइडेंस में छात्रों का पूरा सहयोग करती है. यही वजह है कि छात्र कंप्यूटर साइंस जैसी टॉप ब्रांच के लिए IIT Delhi को पहली पसंद मानते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- home.iitd.ac.in पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version