BTech CSE के लिए कटऑफ क्या है?
BTech CSE के लिए कटऑफ हर काॅलेज और यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग हो सकती है. आप बीटेक की सीएसई ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बता दें कि पिछले सालों के आंकड़ों को देखें तो BTech CSE की कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए करीब 470 से 590 स्कोर तक जाती है. 450 से ऊपर स्कोर करने वाले छात्रों को अच्छा मौका मिल सकता है अगर सीटें खाली हों या दूसरे उम्मीदवार काउंसलिंग से बाहर हो जाएं.
इसे भी पढ़ें- How to Choose BTech Branch 2025: बीटेक में सही ब्रांच कैसे चुने? Admission से पहले 100 बार सोचते हैं छात्र
कम अंकों में BTech CSE के लिए काॅलेज
कम अंकों में BTech CSE के लिए कई काॅलेज हो सकते हैं. सीएसई में बेस्ट बीटेक काॅलेज में Central University of Haryana CUET (UG) का नाम भी है. यहां BTech में एडमिशन के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. यहां छात्रों के लिए कटऑफ थोड़ी कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें- SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया
BTech CSE CUTOFF 2025: क्यों चुनें CSE?
CSE एक ऐसा फील्ड है जिसमें भविष्य में नौकरी की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं. Artificial Intelligence, Cybersecurity, Web Development, Data Science जैसे क्षेत्रों में CSE ग्रेजुएट्स की भारी डिमांड है. अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो CSE आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
नोट- BTech CSE CUTOFF 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और कोर्स आदि की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.