CUET UG Admission 2025: सीयूईटी में कॉलेज चुनने की सीमा
CUET UG फॉर्म भरते समय आप जितने चाहें तो एक से अधिक कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कोई लिमिट नहीं है. आपकी फीस सिर्फ विषयों के आधार पर तय होती है और काॅलेज में जो होगी तो उसी हिसाब से आपको फीस देनी होगी.
यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: डिग्री न College का झंझट! 6 महीने वाले ये कोर्स दिलाते हैं High Salary जॉब्स
CUET UG Admission 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया
- University Registration: CUET रिजल्ट आने के बाद, हर यूनिवर्सिटी अपनी काउंसलिंग पोर्टल खोलती है.
- CSAS/University-Wise: DU जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय CSAS के माध्यम से सीट आवंटन करते हैं.
- Document Verification और Fee Payment: सीट मिलने के बाद डॉक्यूमेंट और फीस भुगतान अनिवार्य होता है.
CUET UG Admission 2025: कॉलेज चुनते समय ध्यान रखें ये बातें
- प्रत्येक कॉलेज की योग्यता अलग होती है
- Cut‑off और कोर्स की कॉम्पिटिशन को ध्यान से समझें
- फीस, स्थान और सुविधाओं को पहले ही चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!
क्या CUET में आप सीमित कॉलेज चुन सकते हैं?
आप मनचाहे कॉलेज चुन सकते हैं, सिर्फ फीस विषयों पर आधारित होती है. यदि आप दूसरे यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग भी फॉर्म भरते हैं तो संभव है. NTA द्वारा विषयों की संख्या के आधार पर फीस निर्धारित होती है. DU जैसे प्लेटफॉर्म में सभी चरणों में करेक्ट विंडो उपलब्ध होती है. यूनिवर्सिटी/CSAS में 2 से 4 राउंड तक हो सकती हैं. राउंड के बाद कट-ऑफ घटती जाती है.