DU के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन कैसे लें? ऐसी है टॉप-5 कोर्स की CUTOFF
CUET UG Admission 2025: CUET UG 2025 के जरिए Delhi University के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जानिए यहां के टॉप-5 पॉपुलर कोर्सेस की अनुमानित कटऑफ, रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की पूरी प्रक्रिया और किन स्टेप्स से आप आसानी से ले सकते हैं एडमिशन.
By Shubham | July 17, 2025 1:34 PM
CUET UG Admission 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपको सही जानकारी करना जरूरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का Acharya Narendra Dev College (ANDC) एक प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज है जो CUET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन देता है. अगर आपने CUET UG 2025 क्लियर कर लिया है और ANDC में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है. यहां आपको प्रवेश प्रक्रिया, प्रमुख कोर्स और टॉप-5 कटऑफ्स की डिटेल दी गई है जिसे समझकर आप करियर को पंख लगा सकते हैं.
CUET UG Admission 2025: टॉप-5 कोर्स और अनुमानित कटऑफ
DU के Acharya Narendra Dev College में एडमिशन कई कोर्स में होता है. यहां ANDC में टॉप कोर्सेस के लिए अनुमानित CUET Percentile-based cutoff दी गई है-