DU Miranda House CutOff 2025: कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन? इन Courses की कटऑफ उड़ा देगी होश!
अगर आपका सपना Miranda House में पढ़ने का है तो CUET में 99 परसेंटाइल लाना लगभग अनिवार्य है. यहां दाखिला मिलना टैलेंट, स्मार्ट स्ट्रैटेजी और सही समय पर एक्शन लेने का नतीजा होता है. इसलिए अभी से तैयारी शुरू करें और खुद को उस एक सीट के लायक बनाएं. यहां DU Miranda House CutOff 2025 देखें और एडमिशन प्रोसेस जानें.
By Shubham | July 7, 2025 7:21 AM
DU Miranda House CutOff 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट आ चुका है और अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के टॉप कॉलेजों में दाखिला पाने की रेस शुरू हो गई है. लाखों छात्र DU के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक Miranda House में एडमिशन का सपना देखते हैं, लेकिन यहां की कटऑफ इतनी हाई जाती है कि अच्छे-अच्छे टॉपर्स भी सोच में पड़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि 2025 में CUET के कितने नंबर पर Miranda House में एडमिशन मिल सकता है और इसके पीछे की पूरी डिटेल.
Miranda House क्यों है DU का बेस्ट कॉलेज?
NIRF Ranking 2024 के अनुसार, Miranda House टाॅप आर्ट्स और साइंस कॉलेज है.
यहां की फैकल्टी, रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर और गर्ल्स फ्रेंडली कैंपस इसे टॉप चॉइस बनाते हैं.
DU की CSAS काउंसलिंग में हर साल Miranda House के लिए लाखों एप्लिकेशन आते हैं.
Miranda House Admission 2025: सीट कैसे पक्की करें?
CSAS पोर्टल पर समय पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग करें.
अपने CUET स्कोर के अनुसार टॉप, मिड और बैकअप ऑप्शन रखें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड और फीस पेमेंट में देरी न करें.
मेरिट लिस्ट रोज चेक करें, क्योंकि सीट अलॉटमेंट में एक दिन की देरी भारी पड़ सकती है.
नोट- DU Miranda House Cut Off 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कटऑफ और एडमिशन प्रक्रिया के लिए काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.