क्या 600 से अधिक स्कोर पर DU में मिल जाएगा टॉप कॉलेज? CUET Result 2025 के बाद Admission चांस

Delhi University Admission 2025 in Hindi: CUET Result 2025 आने वाला है और छात्र जानना चाहते हैं कि क्या 600+ स्कोर पर DU के टॉप कॉलेज मिल सकते हैं? पिछली कटऑफ और सीट ट्रेंड्स के आधार पर कुछ कोर्स में यह स्कोर काफी है, जबकि कुछ में नहीं. सही कॉलेज और कोर्स सिलेक्शन से आपके एडमिशन चांस बढ़ सकते हैं.

By Shubham | July 12, 2025 4:53 PM
an image

Delhi University Admission 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट जैसे-जैसे आने वाला तो स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 600+ स्कोर पर Delhi University के टॉप कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा? दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई टाॅप काॅलेज Hindu College, SRCC, Miranda House, Hansraj आदि में एडमिशन के लिए सोच रहे स्टूडेंट्स अब CUET कटऑफ (CUET Result 2025) पर निगाह रखेंगे. इसलिए इस लेख में जानते हैं कि 600+ स्कोर वालों के लिए DU में क्या मौके बन सकते हैं.

CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन चांस

Delhi University ने साल 2022 से CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है. 2024 और 2023 के ट्रेंड को देखें तो 600+ स्कोर एक अच्छा मार्क्स है लेकिन यह भी जरूरी है कि आप किस कोर्स और कॉलेज के लिए अप्लाई कर रहे हैं. यहां संभावित कटऑफ बताई जा रही है-

  • B.Com (Hons) जैसे हाई डिमांड कोर्स के लिए SRCC में जनरल कैटेगरी की कटऑफ करीब 705-730 तक गई थी.
  • BA (Hons) Political Science के लिए Hindu College और Miranda House में 650+ स्कोर वालों को सीट मिली थी.
  • B.Sc (Hons) Chemistry या Physics में कटऑफ थोड़ी कम रही और 580-620 स्कोर वालों को मौका मिला.
  • इसका मतलब यह है कि 600–650 स्कोर एक Safe Zone है, खासकर अगर आपने मिड या लो डिमांड कोर्स चुने हैं.

यह भी पढ़ें- Elon Musk और बिल गेट्स जैसे अरबपति कैसे सोचते हैं? अमीर बनना है तो पढ़ें ये 10 बुक्स

CUET UG 2025 का रिजल्ट कहां चेक करें?

Common University Entrance Test UG 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. भारत की कई टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इसी स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.

यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

CUET UG स्कोरकार्ड में क्या होगा?

CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड में नीचे दी गई जानकारी शामिल होगी:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पिता का नाम
  • फोटो व सिग्नेचर
  • सेक्शन वाइज स्कोर
  • कुल स्कोर और परसेंटेज
  • रैंक और प्राप्तांक
  • श्रेणी (कैटेगरी)
  • विषय कोड
  • क्वालिफाई स्टेटस
  • किस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया गया है.

यह भी पढ़ें- IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में Sarkari Naukri का मौका, IT, Law, HR, Marketing वाले करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version