IISER IAT Registration 2025: आईआईएसईआर के बीएस, बीटेक, बीएस-एमएस प्रोग्राम में प्रवेश का मौका

देश के प्रमुख विज्ञान संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप अगर विज्ञान विषय के साथ बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं और किसी प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन हासिल करना चाहते हैं, जो जानें कोर्सेज एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | March 27, 2025 3:11 PM
an image

IISER IAT Registration 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च बैचलर डिग्री एवं ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन का मौका दे रहा है. आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) 2025 के माध्यम से आईआईएसईआर के बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति कैंपस में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले की राह बनेगी. आईआईएसईआर के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और आईआईटी मद्रास भी आईएटी 2025 के माध्यम से बीएस प्रोग्राम में प्रवेश देते हैं.

कैंपस के अनुसार कोर्स

सभी आईआईएसईआर में विज्ञान के छात्र पांच वर्षीय बीएस-एमएस (ड्यूअल डिग्री) प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. कोलकाता कैंपस में कंप्यूटेशनल एवं डेटा साइंस में पांच वर्षीय बीएस-एमएस (ड्यूअल डिग्री ) प्रोग्राम, भोपाल कैंपस में इकोनॉमिक साइंस में चार वर्षीय बीएस डिग्री प्रोग्राम, तिरुपति कैंपस में इकोनॉमिक एंड स्टेटिस्टिकल साइंस में चार वर्षीय बीएस डिग्री प्रोग्राम संचालित किया जाता है. इसके साथ ही आईआईएसईआर भोपाल कैंपस से केमिकल इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एवं इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस में चार वर्षीय बीटेक कर सकते हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स में से कम से कम तीन विषय) के साथ 2023, 2024 या 2025 में बारहवीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में पास करनेवाले अभ्यर्थी एंट्रेंस में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल बारहवीं की पारीक्षा देनेवाले ऐसे अभ्यर्थी, जो परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

टेस्ट पैटर्न के बारे में जानें

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) 2025 के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, जिसका आयोजन 25 मई, 2025 को भारत के अलग-अलग शहरों में होगा. कुल 240 अंक के इस टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 60 प्रश्न होंगे, जिसमें बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में से प्रत्येक विषय से क्रमश: 15-15 प्रश्न होंगे. टेस्ट की अवधि कुल तीन घंटे होगी और प्रत्येक सही जवाब पर 4 अंक दिये जायेंगे. प्रत्येक गलत जवाब पर 1 अंक काट लिया जायेगा. कुल प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की जायेगी. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होगा. टेस्ट की तैयारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iiseradmission.in में जल्द ही मॉक टेस्ट की सुविधा दी जायेगी.

ऐसे करें आवेदन

आईआईएसईआर की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी के छात्रों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2025.
विवरण देखें : https://www.iiseradmission.in/examination/apply.html

यह भी देखें : CTET 2025: सीटीईटी जुलाई के लिए नोटिफिकेशन यहां करें चेक, जानें कब होगी परीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version