यहां से कर सकते हैं आवेदन (IIT Mandi Admission 2025)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी पहले से तैयार रखनी चाहिए.यह प्रोग्राम टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के बेहतरीन मेल के साथ छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है.
यह भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें
IIT मंडी इंटीग्रेटेड MBA 2025 योग्यता: (IIT Mandi Admission 2025)
अगर आप IIT मंडी के 5 साल के इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी योग्यता शर्तें (Eligibility Criteria) पूरी करनी होंगी जोकि इस प्रकार हैं-
- उम्मीदवार ने JEE Main 2025 (पेपर 1) में इतना स्कोर जरूर किया हो कि वह JEE Advanced 2025 देने के योग्य हो.
- उम्मीदवार का फाइनल NTA स्कोर उस कट-ऑफ से बराबर या ज्यादा होना चाहिए जो उनकी कैटेगरी के अनुसार JEE Advanced 2025 के लिए तय किया गया है.
- कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा (या समकक्ष परीक्षा) में गणित (Maths) और अंग्रेजी (English) विषय जरूर पढ़े हों.
- उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक (SC/ST/PwD के लिए 65%) के साथ पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- CUET UG Admit Card 2025: सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग