IIT Admission: दिल्ली जोन रहा टॉप पर, हुआ सबसे ज्यादा एडमिशन
इस रिपोर्ट में बताया गया कि आईआईटी दिल्ली में दाखिला लेने वालों की बड़ी संख्या दिल्ली जोन से है. इस जोन में 4152 छात्रों ने IIT में प्रवेश लिया था. दिल्ली जोन (IIT Delhi Zone) में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्य शामिल हैं.
दिल्ली जोन में शामिल हैं 9 राज्य
- दिल्ली
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- पंजाब
- हरियाणा
- उत्तराखंड
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
- लद्दाख
IIT Admission: किस जोन से कितने स्टूडेंटस ने लिया दाखिला
- मद्रास जोन- 4072
- बॉम्बे जोन- 3712
- रुड़की जोन- 1700
- कानपुर जोन-1669
- भुवनेश्वर जोन- 1604
- गुवाहाटी जोन- 786
IIT JEE Advanced Result: इस साल करीब 50 हजार छात्र हुए सफल
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2024 में जेईई एडवांस (JEE Advanced) परीक्षा में कुल 48,284 ने सफलता हासिल की थी. इनमें से 17,395 छात्रों को आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission) मिला. वर्ष 2025 में कुल 54,378 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस की परीक्षा में पास हुए हैं.
IIT Admission Process: कैसे मिलता है आईआईटी में दाखिला?
- सबसे पहले जेईई मेन परीक्षा दें
- इसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा दें
- दोनों ही परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट्स जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन करें
- जोसा काउंसलिंग रिजल्ट के अनुसार, काउंसलिंग में शामिल हों
यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई