IIT Guwahati admissions 2025 : डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, एआई रिसचर्र, डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर एवं एआई कंसल्टेंट के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो आईआईटी गुवाहटी से डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीएससी ऑनर्स कर अपने करियर की नींव रख सकते हैं.
कोर्स के बारे में जानें
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी ने ऑनलाइन शिक्षा एवं कौशल के तहत बैचलर ऑफ साइंस ( ऑनर्स) इन डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस कोर्स का संचालन आईआईटी गुवाहाटी के मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में किया जायेगा. यह एक ऑनलाइन डिग्री कोर्स है, जिसकी शुरुआत सितंबर 2025 में होगी. प्रोग्राम की न्यूनतम अवधि चार वर्ष है, आप अगर किसी वजह से कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं, तो इसे आठ वर्ष के अंदर पूरा करना होगा. इस कोर्स में छात्रों के पास एक वर्ष में सर्टिफिकेट, दो वर्ष में डिप्लोमा, तीन वर्ष में डिग्री एवं चार वर्ष में ऑनर्स डिग्री हासिल करने का विकल्प होगा.
प्रवेश के लिए योग्यता
किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं या समकक्ष परीक्षा, जिसमें गणित एक अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल हो, पास करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Admission Alerts 2025 : दसवीं के बाद रोबोटिक्स इंजीनियरिंग समेत कई अन्य विषयों में करें डिप्लोमा
ऐसे मिलेगा एडमिशन
योग्य उम्मीदवारों को इस प्रोग्राम के लिए विशेष रूप से विकसित बुनियादी गणित पर आधारित एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम में दाखिला लेना होगा. आवेदकों को एक समग्र स्कोर का उपयोग करके रैंक किया जायेगा, जो कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के अंकों और ऑनलाइन पाठ्यक्रम में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा. रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. वैकल्पिक रूप से जेईई (एडवांस) में उपस्थित होने के पात्र और इसके लिए पंजीकृत आवेदकों (किसी भी वर्ष) को सीधे प्रवेश दिया जायेगा.
जानें आवेदन प्रक्रिया
आईआईटी गुवाहाटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 मई, 2025.
विवरण देखें : https://iitg.ac.in/oes/odp/
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी