IIT Indore New Courses: आईआईटी इंदौर से BTech करने का शानदार मौका, शुरू हुए 2 नए कोर्स 

IIT Indore New Courses: आईआईटी इंदौर में नए कोर्स शुरू किए गए हैं. ये कोर्स बायोसाइंस व बायोमेडिकल इंजीनियिरंग और पर्यावरण इकोनॉमिक्स में सस्टेनेबल इंजीनियरिंग हैं. इन कोर्स में दाखिला लेने वाले कैंडिडेट्स को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी. यहां देखें इस कोर्स के बारे में-

By Shambhavi Shivani | July 24, 2025 7:35 PM
an image

IIT Indore New Courses: आईआईटी इंदौर से बीटेक करने का शानदार मौका है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Indore) ने छात्रों के लिए अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत दो नए कोर्स शुरू किए हैं. पहला है बायोसाइंस व बायोमेडिकल इंजीनियिरंग और दूसरा है पर्यावरण इकोनॉमिक्स में सस्टेनेबल इंजीनियरिंग. ये दोनों ही कोर्स साइंस और तकनीक का मिश्रण है. आईआईटी इंदौर ने इन दो कोर्स के बारे में उस समय जानकारी दी है जब जेईई मेन और जेईई एडवांस के सफल कैंडिडेट्स के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है. आउए, विस्तार से जानते हैं आईआईटी इंदौर के इन कोर्सेज के बारे में- 

BTech in Biomedical Science: इन प्रमुख विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा 

  • मेडिकल डिवाइज
  • क्लिनिकल डाटा एनालिटिक
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 
  • हेल्थकेयर एप्लिकेशन 

BTech in Environmental Economics: इन प्रमुख विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा 

  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • हाइड्रोलिक्स
  • गणित
  • जल आपूर्ति इंजीनियरिंग

IIT Indore New Course: छात्रों को मिलेगी प्रैक्टिकल नॉलेज

संस्थान के द्वारा छात्रों को न सिर्फ थ्योरी की जानकारी दी जाएगी बल्कि प्रैक्टिकल और लैब के कार्यों में भी उन्हें पारंगत बनाया जाएगा. इसी के साथ IIT Indore ने इंडस्ट्री, सरकार, अकैडमी और  सिविल सोसाइटी से सहयोग प्राप्त करके छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान करेगा. 

IIT Indore NIRF Ranking: यहां देखें संस्थान की रैंकिंग 

IIT इंदौर की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी. यह देश के प्रमुख टेक्निकल संस्थान (Best BTech College) में से एक है. बीते पांच सालों में आईआईटी इंदौर ने विभिन्न कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत अच्छा पोजिशन हासिल किया है. 2024 में संस्थान को ओवरऑल कैटेगरी में 33वां स्थान मिला था जबकि इंजीनियरिंग में यह 16वें, रिसर्च में 27वें और मैनेजमेंट में 8वें नंबर पर रहा.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए झारखंड के टॉप कॉलेज, Google में मिलता है प्लेसमेंट

यह भी पढ़ें- DDU Admission 2025: घर बैठे करें MBA, यूपी के इस विश्वविद्यालय ने शुरू किया डिस्टेंस लर्निंग कोर्स 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version