IIT Kharagpur Placement: आईआईटी खड़गपुर में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट, मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

IIT Kharagpur Placement: IIT खड़गपुर ने 2024-25 प्लेसमेंट सत्र में 1800 से ज्यादा ऑफर के साथ रिकॉर्ड बनाया. 9 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा के पैकेज मिले. QS रैंकिंग 2026 में दुनिया में 215वीं और भारत में 4वीं रैंक मिली. संस्थान को Institute of Eminence और राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त है. यह शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट में देश का अग्रणी संस्थान है.

By Govind Jee | June 28, 2025 7:54 PM
an image

IIT Kharagpur Placement in Hindi: IIT खड़गपुर भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान है, जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी. यह पहला IIT है जिसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया. इसके साथ ही इसे Institute of Eminence का दर्जा भी मिला है, जो इसके शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है. 

हाई रैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय पहचान 

IIT खड़गपुर को NIRF रैंकिंग 2024 में 6वां स्थान मिला है, जबकि QS World University Ranking 2026 में यह संस्थान दुनिया भर में 215वें स्थान और भारत में चौथे स्थान पर है. ये रैंकिंग इस बात को साबित करती है कि यह संस्थान देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुका है. 

IIT खड़गपुर का कैंपस 2100 एकड़ में फैला हुआ है. यहां 15,720 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. संस्थान में स्नातक और परास्नातक स्तर पर 6-6 कोर्स और रिसर्च स्तर पर 4 खास प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. यहां पढ़ाई के साथ रिसर्च और नवाचार को भी काफी महत्व दिया जाता है. 

IIT Kharagpur Placement: रिकॉर्डतोड़ प्लेसमेंट 2024-25

2024-25 के प्लेसमेंट सत्र में IIT खड़गपुर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. छात्रों को अब तक 1800 से ज्यादा नौकरी के ऑफर मिले हैं, जिनमें से 25 ऑफर विदेशी कंपनियों से आए हैं. प्लेसमेंट शुरू होते ही पहले दो दिनों में 800 से ज्यादा ऑफर मिले और तीसरे दिन तक यह संख्या 1000 पार कर गई. 

पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज

1 करोड़ से ज्यादा के पैकेज भी मिले

2024 – 2025 के प्लेसमेंट में सबसे बड़ी बात रही कि 9 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना पैकेज मिला. इनमें से सबसे बड़ा पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का रहा, जो विदेशी कंपनियों ने ऑफर किया. यह सफलता छात्रों की मेहनत और संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाती है. 

IIT खड़गपुर के प्लेसमेंट में इस बार 400 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया. इन कंपनियों ने सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टिंग, एनालिटिक्स और कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में नौकरियों के मौके दिए. 

यह भी पढ़ें: Best BTech Branch 2025: आधा भारत नहीं जानता BTech की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, जान जाएगा तो इंजीनियरों की लग जाएगी लाइन 

IIT खड़गपुर एक ऐसा संस्थान है जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च, और शानदार प्लेसमेंट का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. इसकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग और रिकॉर्ड प्लेसमेंट इसे देश के सबसे बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में शामिल करती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version