JNU PG Admissions 2025: CUET के बाद JNU में पीजी एडमिशन की दौड़ शुरू! सीट, मेरिट और काउंसलिंग की जानकारी यहां
JNU PG Admission 2025: JNU में पीजी एडमिशन 2025 की प्रक्रिया CUET PG के बाद शुरू हो गई है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहली मेरिट लिस्ट 27 जून 2025 को जारी करेगी. जो छात्र MA, MSc या अन्य PG कोर्स में एडमिशन चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट चेक करनी होगी. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग की डेट जल्द घोषित होगी.
By Shubham | May 26, 2025 7:04 AM
JNU PG Admissions 2025 in Hindi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी (MA, MSc, MCA, MPH आदि) और ADOP (Advanced Diploma of Proficiency) कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार सभी सामान्य पीजी कोर्सों में दाखिला CUET PG 2025 स्कोर के आधार पर होगा. यहां आप JNU PG Admissions 2025 की पूरी जानकारी विस्तार से कर सकते हैं.
JNU PG Admissions 2025 के लिए आवेदन की डेट
JNU PG Admissions 2025 में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 23 मई 2025 से हो चुकी है. उम्मीदवार 16 जून 2025 रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र CUET PG 2025 में सफल हुए हैं (जिसका रिजल्ट 6 मई को जारी हुआ था), वे JNU PG कोर्सों में आवेदन के लिए योग्य हैं.
JNU अपने ज्यादातर पोस्टग्रेजुएट कोर्स में CUET PG स्कोर के आधार पर एडमिशन देगा. यहां लिस्ट है-
MA (सभी विषयों में)
MSc
MCA
MPH.
किन कोर्स के लिए अलग एग्जाम? (JNU PG Admissions 2025)
कुछ स्पेशलाइज्ड कोर्सों में एडमिशन अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट से होगा:
MSc Biotechnology और Computational Biology- GAT-B
MBA- CAT स्कोर
MTech in Computer Science & Electronics- CCMT पोर्टल से.
JNU PG Admissions 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
JNU की वेबसाइट पर जाएं – https://jnuee.jnu.ac.in
“PG Admission 2025” लिंक पर क्लिक करें.
नया रजिस्ट्रेशन करें – मोबाइल नंबर, ईमेल और आधार जैसी जानकारी भरें.
लॉगिन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
फाइनल सबमिशन करें और फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
JNU PG Admission 2025: मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल
जेएनयू एडमिशन 2025
तारीख
पहली मेरिट लिस्ट
27 जून 2025
प्री-एनरोलमेंट व सीट ब्लॉकिंग
27-29 जून 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट
5 जुलाई 2025
तीसरी मेरिट लिस्ट
14 जुलाई 2025
दस्तावेज़ वेरिफिकेशन
21 जुलाई – 29 जुलाई 2025
फाइनल एडमिशन/रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
14 अगस्त 2025
नोट- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे योग्यता, सीट डिटेल, डॉक्युमेंट्स और फीस स्ट्रक्चर जैसी जानकारी के लिए JNU की वेबसाइट पर जाएं. सभी अपडेट्स और निर्देश समय-समय पर jnuee.jnu.ac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.