JNV Admission 2026-27: नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें? July में इस दिन से पहले करें रजिस्ट्रेशन
JNV Admission 2026-27 के लिए कक्षा 6 में दाखिले की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. योग्य छात्र 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयन JNVST परीक्षा के आधार पर होगा. इच्छुक अभिभावक और छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और भविष्य को एक नई उड़ान दें.
By Shubham | July 23, 2025 8:33 PM
JNV Admission 2026-27 in Hindi: अगर आप या आपके बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में दाखिला लेना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है. जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNV Samiti) ने कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र छात्र 29 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां JNV Admission 2026-27 की डिटेल देखें.
JNV Admission 2026-27: कौन कर सकता है आवेदन?
छात्र की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्म अनिवार्य).
छात्र ने कक्षा 5 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो.
छात्र को अपने ही जिले से आवेदन करना होगा जहां वह पढ़ाई कर रहा है.
प्रवेश के लिए छात्रों को JNV चयन परीक्षा 2025 (JNVST) पास करनी होगी.
स्कूल प्रमुख द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
पैन नंबर (यदि लागू हो).
एप्लिकेशन में सुधार (Correction Window)
यदि आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो NVS वेबसाइट पर कुछ दिनों के लिए सुधार विंडो (Correction Window) ओपन की जाएगी. इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर समय रहते दी जाएगी.
JNVST 2026 परीक्षा तारीखें (Exam Dates)
JNV कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
तारीख: शनिवार, 13 दिसंबर 2025, सुबह 11:30 बजे
राज्य: आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग छोड़कर), बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (कुछ जिलों को छोड़कर), जम्मू और कश्मीर (कुछ जिलों में), केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर) और केंद्र शासित प्रदेश जैसे अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दिल्ली, दमन-दीव, लक्षद्वीप, पुड्डुचेरी आदि.