Job Placement 2025: IIT हो गया पीछे, इस कॉलेज ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

Job Placement 2025: कॉलेज में एडमिशन लेते समय केवल पढ़ाई की सुविधा ही नहीं, बल्कि प्लेसमेंट रिकॉर्ड को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है. आजकल IITs के अलावा कई टॉप कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट चल रहे है. ऐसे ही एक कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की डिटेल्स यहां देख सकते हैं, जहां के छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है.

By Ravi Mallick | June 20, 2025 5:55 PM
an image

Job Placement 2025: कॉलेज प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम IITs का आता है. हालांकि, एक कॉलेज ऐसा है जिसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई IITs को पीछे छोड़ दिया है. इसमें वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) का नाम सुर्खियों में है. पिछले साल VIT ने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 1.02 करोड़ रुपये का हाईएस्ट प्लेसमेंट दिया है. यह आंकड़ा कई आईआईटी को भी पीछे छोड़ चुका है.

VIT Vellore देश के टॉप कॉलेजों में एक

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में गिना जाता है. यह कॉलेज बेहतरीन शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाता है. हर साल यहां कैंपस प्लेसमेंट में सैकड़ों मल्टीनेशनल कंपनियां हिस्सा लेती हैं, जो स्टूडेंट्स को हाई सैलरी पैकेज के साथ हायर करती हैं.

कैसे होता है VIT में एडमिशन?

अगर आप सोच रहे हैं कि VIT में एडमिशन पाने के लिए JEE स्कोर की जरूरत होगी, तो ऐसा नहीं है. VIT में दाखिला वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE) के माध्यम से होता है. यह एंट्रेंस एग्जाम हर साल आयोजित किया जाता है जिसमें देशभर के लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं. इस परीक्षा के आधार पर विभिन्न ब्रांच में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है.

VIT की विभिन्न ब्रांच

VIT केवल वेल्लोर में ही सीमित नहीं है. इसकी कई ब्रांच देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं. VIT Vellore, VIT Chennai, VIT Bhopal, VIT-AP Amravati और Woxsen University Hyderabad इसके प्रमुख केंद्र हैं. सभी ब्रांचों में आधुनिक सुविधाएं, इंडस्ट्री फ्रेंडली कोर्स और अनुभवी प्रोफेसर मौजूद हैं जो छात्रों को एक बेहतरीन करियर के लिए तैयार करते हैं.

Job Placement in VIT: शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड

प्लेसमेंट के मामले में VIT ने हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले साल इस कॉलेज का हाईएस्ट पैकेज 88 लाख रुपये था. वहीं इस साल इसमें 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और एक छात्र को 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. इतना ही नहीं, औसत पैकेज और प्लेसमेंट रेट भी शानदार रहा है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, गूगल, डेलॉइट, इन्फोसिस और TCS यहां से स्टूडेंट्स को हायर करती हैं.

NIRF रैंकिंग में भी टॉप पर

प्लेसमेंट और शिक्षा गुणवत्ता के आधार पर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को NIRF Ranking 2024 में 11वां स्थान मिला है. यह इस बात का प्रमाण है कि VIT न केवल निजी क्षेत्र में बल्कि देश के तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में अग्रणी है.

ये भी पढ़ें: JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff

ये भी पढ़ें: NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

नोट: VIT वेल्लोर के प्लेसमेंट पर ये स्टोरी उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा और NIRF Ranking 2024 के आधार पर तैयार की गई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए कॉलेज की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version