Job Placement 2025: कॉलेज एडमिशन का सीजन जोरों पर है और ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए ये जानना जरूरी है कि कौन-सा कॉलेज उनके करियर को उड़ान दे सकता है. जब बात बेस्ट कॉलेज की आती है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है प्लेसमेंट! ज्यादातर लोग IITs और IIMs को प्लेसमेंट का बादशाह मानते हैं, लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के दम पर IITs को भी टक्कर दे रहे हैं. आइए, आज एक ऐसे ही कॉलेज के दमदार प्लेसमेंट के बारे में जानते हैं.
IET Lucknow Placement: आईइटी लखनऊ का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह कॉलेज कई मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब दिलाने के लिए मशहूर है. यहां गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट सेशन का हिस्सा हो चुकी हैं. IET Lucknow के प्लेसमेंट के बारे में बात करें तो, ये संस्थान हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, खासकर टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में.
IET Lucknow placement in 2022 : 2022 में आईईटी लखनऊ की प्लेसमेंट
साल 2022 में आईईटी लखनऊ के 187 छात्रों को नौकरी मिली. इसमें कुल 703 छात्रों में से (73 छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए placement नहीं लिया) था. वहीं, Median पैकेज (UG + PG 2 साल) 5.7 लाख का था. PG 3 साल वालों का Median पैकेज 3.7 लाख था. कॉलेज की सबसे ज्यादा लगने वाली पैकेज titan कंपनी की 49 लाख की थी.
इस कॉलेज में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में शामिल हो चुकी हैं. इनमें से कुछ टॉप कंपनियां शामिल हैं जैसे की Amazon, DE Shaw, Baclays, TCS, Wipro, Code Nation आदि.
IET Lucknow placement in 2023: 2023 मे आईईटी लखनऊ की प्लेसमेंट
साल 2023 में आईईटी लखनऊ की प्लेसमेंट अच्छी रही. बीटेक के 318 छात्रों और एमटेक के 66 छात्रों को नौकरी मिली. मैक्सिमम पैकेज 37 लाख रुपये प्रति वर्ष था और औसत पैकेज 7 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा. टॉप कंपनियों जैसे अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और विप्रो ने कैंपस में भर्ती की. लगभग 60-70% छात्रों को प्लेसमेंट मिला खासकर सीएसई और आईटी ब्रांच में.
IET Lucknow placement in 2024: 2024 में आईईटी लखनऊ की प्लेसमेंट
साल 2024 में IET Lucknow के 382 छात्रों को नौकरी मिली, जिसमें 70% UG और 30% PG छात्र थे. ऑन-कैंपस सबसे बड़ा पैकेज 49 लाख (Sprinklr) और ऑफ-कैंपस 1.2 करोड़ रहा. औसत पैकेज 8.2 लाख प्रति वर्ष था. 44 छात्रों को PPO और 10 को इंटरनेशनल ऑफर मिले थे.
IET Lucknow Job Placement 2025 Details यहां देखें.
IET Lucknow placement in 2025: 2025 मे आईईटी लखनऊ की प्लेसमेंट
IET Lucknow 2025 की प्लेसमेंट रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन 2024–25 के डेटा से पता चलता है कि कुल 382 छात्रों को नौकरी मिली, जिनमें UG का हिस्सा 70% और PG का हिस्सा 30% था. ऑन-कैंपस सबसे बड़ा पैकेज 49 लाख, जबकि ऑफ-कैंपस सबसे ऊंचा पैकेज 1.2 करोड़ रहा. अगर एवरेज पैकेज की बात करें तो 8.2 लाख था. साथ ही 44 छात्रों को PPO और 10 को अंतर्राष्ट्रीय नौकरी के ऑफर मिले थे. खास बात यह कि CSE की एक छात्रा को Google से 54 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला.
नीचे IET Lucknow की कुछ प्रमुख बीटेक ब्रांच की प्लेसमेंट स्थिति स्पष्ट रूप से बताई गई है:
शाखा (Branch) | औसतन प्लेसमेंट रेट (%) | पैकेज रेंज (LPA) | विशेषताएं / नोट्स |
---|---|---|---|
Computer Science & Engineering (CSE) | 80–90% | 49–53 लाख तक (हाईएस्ट) | सबसे बेहतर प्लेसमेंट; उच्चतम पैकेज; अधिक अवसर; टॉप IT कंपनियाँ आती हैं |
Electronics & Communication (ECE) | लगभग 60–70% | 4–5 लाख (औसतन) | अच्छी कंपनियाँ आती हैं; इलेक्ट्रॉनिक्स व सॉफ्टवेयर दोनों में अवसर |
Mechanical Engineering | लगभग 50–60% | 4–5 लाख (औसतन) | कोर कंपनियाँ आती हैं; स्थिर और तकनीकी नौकरियाँ |
Electrical Engineering | लगभग 50–60% | 4–5 लाख (औसतन) | PSU और प्राइवेट कोर कंपनियाँ दोनों में अवसर |
Civil Engineering | 30–40% | 3–4 लाख (औसतन) | कोर सेक्टर में अवसर; सरकारी क्षेत्रों में विशेष महत्व |
Chemical Engineering | 30–40% | 3–4 लाख (औसतन) | कोर इंडस्ट्रीज में स्थिर अवसर; R&D या प्लांट आधारित जॉब्स |
IET Lucknow के टॉप रिक्रूटर्स (2025)
2025 के प्लेसमेंट सीजन में कई नामी कंपनियों ने IET लखनऊ के छात्रों को जॉब ऑफर दिए.इनमें टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनियां शामिल थीं-
- Microsoft – सबसे ऊँचे पैकेज के साथ ऑफर
- Sprinklr – 49 LPA तक का ऑफ-कैंपस पैकेज
- ZS Associates – एनालिटिक्स और कंसल्टिंग के लिए
- TCS (Tata Consultancy Services)
- Infosys
- Cognizant (CTS)
- Wipro
- Accenture
- L&T Infotech
- Tech Mahindra
- Newgen Software
- MAQ Software
- Publicis Sapient
- EXL Analytics
- Amazon (internships/off-campus)
IET Lucknow के Training and Placement Cell (TPC)
संस्थान का प्लेसमेंट सेल छात्रों को अच्छी नौकरियां और इंटर्नशिप दिलाने में अहम भूमिका निभाता है. इसकी अगुवाई डॉ अरुण कुमार तिवारी जो प्लेसमेंट ऑफिसर हैं. उनके साथ अन्य शिक्षक और छात्र की टीम भी काम करती है. यह सेल कंपनियों से संपर्क करता है, छात्रों को इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और टेक्निकल राउंड्स के लिए तैयार करता है और प्लेसमेंट प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाता है.
इसके लिए संस्थान में आधुनिक सुविधाएं जैसे इंटरव्यू रूम, ग्रुप डिस्कशन हॉल, कंप्यूटर लैब, प्रेजेंटेशन रूम और 850 सीटों वाला ऑडिटोरियम उपलब्ध हैं. टीपीसी की बेहतरीन योजना और मेहनती टीम की वजह से हर साल बड़ी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, इन्फोसिस और जेडएस एसोसिएट्स यहां से छात्रों को चुनती हैं.
ये भी पढ़ें: Job Placement 2025 IIT से आगे निकला बिहार का ये कॉलेज! हाईएस्ट पैकेज 83 लाख का
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी