IIT हुआ पीछे! प्लेसमेंट में छा गया ये कॉलेज, 531 कंपनियों से आए 1294 जॉब ऑफर, 71 लाख का पैकेज

Job Placement 2025: कॉलेज में प्लेसमेंट सेशन की बात करें तो सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) का आता है. हालांकि, यूपी का एक कॉलेज ऐसा है जिसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई आईआईटी को पीछे छोड़ दिया है. इस प्लेसमेंट सेशन में यहां 531 से ज्यादा कंपनियां जॉब ऑफर लेकर आई हैं.

By Ravi Mallick | August 1, 2025 8:07 AM
an image

Job Placement 2025: कॉलेज प्लेसमेंट में यूपी का एक कॉलेज छा गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT Allahabad) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सामने आया है. यहां 531 से ज्यादा कंपनियां जॉब ऑफर लेकर आई हैं. इन कंपनियों से 1294 जॉब ऑफर आए हैं. इस कॉलेज का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली रहा है कि इसने कई टॉप IITs को भी पीछे छोड़ दिया है.

कॉलेज के प्लेसमेंट सेशन में इस साल 531 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं. इन कंपनियों ने छात्रों को कुल 1294 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए. यह आंकड़ा बताता है कि संस्थान की इंडस्ट्री में कितनी मजबूत पकड़ है और छात्रों को यहां करियर के बेहतरीन अवसर भी मिलते हैं.

MNNIT Placement Record: कैसा रहा प्लेसमेंट रिकॉर्ड?

प्लेसमेंट आंकड़ाविवरण
कंपनियों की संख्या531 से ज्यादा
कुल जॉब ऑफर1294
कम से कम एक ऑफर पाने वाले छात्र982 से ज्यादा
औसत CTC (Annual)17.68 लाख
अधिकतम CTC (Annual)71.14 लाख
मीडियन CTC (Annual)11.4 लाख

Job Placement 2025 of MNNIT Allahabad यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इस साल MNNIT इलाहाबाद में Job Placement ड्राइव के दौरान कई बड़ी और जानी-मानी कंपनियां आईं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया. इन कंपनियों ने छात्रों को अच्छे पदों पर जॉब ऑफर दिए.

Job Placement 2025: रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट सेशन

MNNIT इलाहाबाद के प्लेसमेंट सेशन 2025 में रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों ने भाग लिया. इनमें कई मल्टीनेशनल और दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल थीं. इस सेशन में 982 से ज्यादा छात्रों को कम से कम एक ऑफर प्राप्त हुआ. इससे यह स्पष्ट होता है कि संस्थान का पाठ्यक्रम और ट्रेनिंग इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप है.

यहां छात्रों को मिलने वाले पैकेज भी काफी आकर्षक रहे. जहां औसत CTC 17.68 लाख रुपये वार्षिक रहा, वहीं अधिकतम पैकेज 71.14 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंचा. इससे यह साबित होता है कि छात्र केवल संख्या में ही नहीं, क्वालिटी में भी आगे हैं.

यह भी पढ़ें: IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version