कॉलेज के प्लेसमेंट सेशन में इस साल 531 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं. इन कंपनियों ने छात्रों को कुल 1294 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए. यह आंकड़ा बताता है कि संस्थान की इंडस्ट्री में कितनी मजबूत पकड़ है और छात्रों को यहां करियर के बेहतरीन अवसर भी मिलते हैं.
MNNIT Placement Record: कैसा रहा प्लेसमेंट रिकॉर्ड?
प्लेसमेंट आंकड़ा | विवरण |
कंपनियों की संख्या | 531 से ज्यादा |
कुल जॉब ऑफर | 1294 |
कम से कम एक ऑफर पाने वाले छात्र | 982 से ज्यादा |
औसत CTC (Annual) | 17.68 लाख |
अधिकतम CTC (Annual) | 71.14 लाख |
मीडियन CTC (Annual) | 11.4 लाख |
Job Placement 2025 of MNNIT Allahabad यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
इस साल MNNIT इलाहाबाद में Job Placement ड्राइव के दौरान कई बड़ी और जानी-मानी कंपनियां आईं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया. इन कंपनियों ने छात्रों को अच्छे पदों पर जॉब ऑफर दिए.
Job Placement 2025: रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट सेशन
MNNIT इलाहाबाद के प्लेसमेंट सेशन 2025 में रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों ने भाग लिया. इनमें कई मल्टीनेशनल और दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल थीं. इस सेशन में 982 से ज्यादा छात्रों को कम से कम एक ऑफर प्राप्त हुआ. इससे यह स्पष्ट होता है कि संस्थान का पाठ्यक्रम और ट्रेनिंग इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप है.
यहां छात्रों को मिलने वाले पैकेज भी काफी आकर्षक रहे. जहां औसत CTC 17.68 लाख रुपये वार्षिक रहा, वहीं अधिकतम पैकेज 71.14 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंचा. इससे यह साबित होता है कि छात्र केवल संख्या में ही नहीं, क्वालिटी में भी आगे हैं.
यह भी पढ़ें: IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA