JoSAA Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन खत्म, 14 जून को आएगा पहले राउंड का रिजल्ट, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

JoSAA Counselling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं. 14 जून को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा. उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच, शुल्क भुगतान और रिपोर्टिंग समय पर पूरी करनी होगी. कुल 6 राउंड में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी.

By Pushpanjali | June 13, 2025 8:35 AM
an image

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आईआईटी, एनआईटी, IIIT और GFTI जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं. अब सभी की नजरें 14 जून 2025 को आने वाले पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पर टिकी हैं. JoSAA ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 जून तय की थी. उम्मीदवार 12 जून शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते थे. इसके बाद 13 जून को डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी और फिर 14 जून को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

शुल्क भुगतान और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया

जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 14 जून से 18 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. इस दौरान सीट स्वीकार करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. यदि शुल्क भुगतान में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे 19 जून तक सुलझाया जाएगा, जबकि संबंधित सवालों के जवाब JoSAA 20 जून तक देगा.

कुल 6 राउंड में होगी काउंसलिंग

JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया कुल 6 राउंड में पूरी होगी. हर राउंड के बाद सीटें खाली होने पर अगले राउंड में नए अलॉटमेंट किए जाएंगे.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची (NIT, IIIT, GFTI के लिए)

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो (JEE Main के समय अपलोड फोटो जैसी)
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर
  • कैंडिडेट अंडरटेकिंग फॉर्म
  • 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट व पासिंग सर्टिफिकेट
  • वैध फोटो पहचान पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • विकल्पों का प्रिंटआउट
  • शुल्क भुगतान का प्रमाण (SC/ST/PwD: ₹15,000 | अन्य: ₹30,000)

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (IIT के लिए)

  • JEE Advanced की फोटो के जैसी तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • JEE Advanced 2025 का एडमिट कार्ड
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर
  • अंडरटेकिंग फॉर्म
  • पहचान पत्र, मार्कशीट्स, कैटेगरी और मेडिकल सर्टिफिकेट
  • शुल्क भुगतान का प्रमाण व विकल्पों का प्रिंटआउट

Also Read: Delhi University: DU का अनोखा कोर्स, कबीर सिंह और टाइटैनिक जैसी फिल्मों से रिश्तों को समझेंगे छात्र

Also Read: Success Story in Hindi: स्कूल में फेल पर नहीं टूटी हिम्मत, पहले ही प्रयास में UPSC Topper, भावुक कर देगी इस IAS की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version