IIM ही नहीं NIT से MBA, Placement में Top कंपनियों से लाखों में Salary
NIT Silchar MBA Admission 2025 in Hindi: MBA सिर्फ IIM से ही नहीं, बल्कि NIT जैसे संस्थानों से भी करके लाखों की सैलरी पाई जा सकती है. NIT Silchar ने MBA Admission 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां से पासआउट छात्रों को बड़ी कंपनियों से शानदार प्लेसमेंट मिला है. जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया.
By Shubham | August 2, 2025 7:16 PM
NIT Silchar MBA Admission 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में MBA की पढ़ाई किसी अच्छे और सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के अलावा कई विकल्प हैं. अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, सिलचर (NIT Silchar) ने आपके लिए मैनेजमेंट में करियर का बेस्ट ऑप्शन दिया है. यह संस्थान मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के तहत दो साल का फुल-टाइम MBA कोर्स ऑफर करता है और यहां पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट के शानदार मौके भी मिलते हैं. अगर आप अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो इस कोर्स (NIT Silchar MBA) के बारे में विस्तार से यहां देखें.
MBA कोर्स में Specializations (NIT Silchar MBA Admission 2025)
NIT Silchar की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, MBA कोर्स में 3 सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन है-
NIT Silchar MBA Admission 2025: कितनी देनी होगी फीस?
NIT Silchar में MBA कोर्स की फीस कई पार्ट में है. यहां आपको ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस की जानकारी दी जा रही है-
फीस
रुपये (INR)
ट्यूशन फीस (दो साल)
1.60 लाख
हॉस्टल फीस
52,520 से 1 लाख (लगभग)
नोट: यह फीस संस्थान की वेबसाइट से ली गई है और समय-समय पर बदल सकती है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.
NIT Silchar MBA Admission 2025: कितनी हैं MBA सीटें?
NIT Silchar में MBA कोर्स के लिए कुल 75 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों में OBC, SC, ST, EWS, PWD जैसे आरक्षित वर्गों के लिए आरक्षण शामिल है. सीटों की संख्या आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है और बदल सकती है.
NIT Silchar MBA Admission 2025 के लिए क्या करें छात्र?
NIT Silchar MBA Admission 2025 के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले समझना होगा कि वह सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं.
CAT/MAT/CMAT स्कोर कार्ड वैध होना जरूरी है.
इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.