IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां
CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. IIM से MBA करने का सपना देखने वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 तक iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित होगी. अभी से तैयारी शुरू करें.
By Shubham | August 1, 2025 3:24 PM
CAT 2025: हर साल लाखों छात्र अपने मैनेजमेंट करियर को ऊंचाई देने के लिए CAT (Common Admission Test) की तैयारी करते हैं. अगर आप भी भारत के टॉप IIMs या B-Schools में MBA करना चाहते हैं, तो CAT 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. अच्छी योजना, सही जानकारी और समय पर तैयारी के साथ आप भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं.
CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझीकोड ने CAT 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है.
CAT 2025: एग्जाम डिटेल
उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CAT 2025 परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां
परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2025 (तीन शिफ्ट में)
एप्लिकेशन फीस: सामान्य वर्ग: 2600, SC, ST, PwD वर्ग: 1300
एग्जाम मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
परीक्षा अवधि: 120 मिनट (हर सेक्शन के लिए 40 मिनट)
नेगेटिव मार्किंग: MCQ में गलत उत्तर पर -1 अंक, Non-MCQ में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं