MBBS Admission 2025: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल, Study और रहना-खाना सब फ्री
MBBS Admission 2025: अगर आप मेडिकल में करियर बनाना चाहते हैं और फाइनेंशियली मजबूत नहीं हैं तो क्यूबा का ELAM कॉलेज आपके सपने पूरे कर सकता है. यहां न केवल MBBS की पढ़ाई मुफ्त है, बल्कि स्टूडेंट्स को पूरी सुविधाएं दी जाती हैं. यह एक बेहतरीन इंटरनेशनल मौका है. यहां जानें विस्तार से.
By Shubham | July 21, 2025 2:58 PM
MBBS Admission 2025 in Cuba: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन भारत या दूसरे देशों में मेडिकल पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते, तो क्यूबा (Cuba) में फ्री MBBS आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है. क्यूबा का Latin American School of Medicine (ELAM) दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल है जहां अब तक 160 से ज्यादा देशों के 30,000 से ज्यादा डॉक्टर्स तैयार हो चुके हैं और यह सब लगभग फ्री में. यहां आप MBBS Admission 2025 in Cuba के बारे में जानें.
ELAM: दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Escuela Latinoamericana de Medicina (ELAM) क्यूबा की राजधानी हवाना में स्थित है. यह कॉलेज खासतौर पर उन छात्रों को स्कॉलरशिप देता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने देश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करना चाहते हैं.
भारतीय छात्रों को ELAM में एडमिशन (MBBS Admission 2025) के लिए ये योग्यताएं पूरी करनी होंगी:
12वीं (PCB) अच्छे अंकों के साथ पास
NEET-UG परीक्षा पास होना जरूरी
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
स्पेनिश भाषा सीखने की इच्छा
आवेदन क्यूबा के दूतावास या स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से किया जाता है.
MBBS Admission 2025: आवेदन प्रक्रिया क्या है?
आवेदन फॉर्म जनवरी से मार्च तक उपलब्ध होता है
आवेदन IFCO या क्यूबन एंबेसी से किया जा सकता है
चयन Cuban Ministry of Public Health और ELAM Faculty द्वारा इंटरव्यू/फॉर्म की जांच के आधार पर होता है
नोट- MBBS Admission 2025 in Cuba और ELAM में एडमिशन की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन आदि की डिटेल के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.