पंजीकरण प्रक्रिया mahacet.org वेबसाइट पर चल रही है और 8 जुलाई 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद आने वाले आवेदनों पर केवल गैर-CAP (Centralized Admission Process) सीटों के लिए ही विचार किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस काउंसलिंग में महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के प्रवासी छात्र और अन्य राज्य के पात्र उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. आवेदन के लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनका सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा.
पात्रता मानदंड क्या है?
उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं और 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ रसायन, बायोटेक, कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित विषय में पढ़ाई की हो. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
आवेदन शुल्क कितना है?
- सामान्य वर्ग (महाराष्ट्र, ओएमएस, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख): 1000 रुपए
- आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS, आदि – महाराष्ट्र राज्य के लिए): 800 रुपए
- दिव्यांग, अनाथ व ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: निःशुल्क
मेरिट लिस्ट और सुधार प्रक्रिया
- अनंतिम मेरिट सूची 12 जुलाई को जारी की जाएगी.
- अगर किसी छात्र को सूची में गलती लगती है, तो वह 13 से 15 जुलाई के बीच शिकायत दर्ज कर सकता है.
- अंतिम मेरिट सूची 17 जुलाई को घोषित की जाएगी.
काउंसलिंग के हर चरण से संबंधित सभी अपडेट mahacet.org और fe2025.mahacet.org वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. छात्र समय पर लॉगिन कर अपनी स्थिति जरूर जांचते रहें.
Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम
Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस