MIT पुणे- महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
पुणे स्थित MIT यानी महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देश के प्रतिष्ठित प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यह कॉलेज JEE की बजाय अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है. यहां से पढ़े छात्र देश-विदेश की नामी कंपनियों में प्लेस हो रहे हैं. MIT पुणे में पढ़ाई का माहौल, फैकल्टी और टेक्निकल सुविधाएं काफी उच्च स्तर की हैं..
VIT- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित VIT इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. यहां दाखिला VITEEE (VIT Engineering Entrance Exam) के माध्यम से होता है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, और अन्य प्रमुख ब्रांचेज में यहां एडमिशन लिया जा सकता है. प्लेसमेंट के लिहाज से भी यह कॉलेज छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प है.
Most Popular BTech College: मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
कर्नाटक के मणिपाल शहर में स्थित यह कॉलेज अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. यहां कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग जैसे मॉडर्न कोर्स उपलब्ध हैं. कॉलेज खुद का ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम (MET) आयोजित करता है. यह कॉलेज छात्रों के लिए एक बेहतरीन टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म देता है.
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
तमिलनाडु का SRM भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार है. यहां बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए SRMJEEE नामक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है. यहां की अत्याधुनिक लैब्स और इंडस्ट्री को-ऑपरेशन छात्रों को एक मजबूत करियर की ओर अग्रसर करते हैं.