मुंबई यूनिवर्सिटी ने पीजी के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 19 जून 2024 तक कर सकते हैं आवेदन. एप्लीकेशन फॉर्म mumbai university के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भरा जाएगा.
जरुरी दस्तावेज
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा., जिसमें भरे हुए ऑनलाइन पूर्व-नामांकन फॉर्म की मुद्रित प्रति, पूर्ण प्रवेश और सूचना फॉर्म, तीन सत्यापित प्रतियों के साथ मूल उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र मार्कशीट, उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी) मार्कशीट की एक सत्यापित फोटोकॉपी, और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उल्लिखित अन्य आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
also read –Food Inspector बनना चाहते हैं तो जानें इसके लिए क्या है योग्यता कितना होता है वतन
मुंबई विश्वविद्यालय: पीजी प्रवेश 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
मुंबई विश्वविद्यालय ने 2024-2025 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है,
- स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची 26 जून 2024 को जारी होगा.
- मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामील होगा. उन्हें ऑनलाइन भुगतान 27 जून से 1 जुलाई के बीच करना होगा.
- दूसरी मेरिट सूची 2 जुलाई को जारी की जाएगी.
- जिसके लिए ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि 3 से 5 जुलाई तक होगी.
- शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होने वाला है.
हाईलाइट
विश्वविद्यालय का नाम मुंबई विश्वविद्यालय संक्षिप्त नाम म्यू शिक्षा का तरीका नियमित/दूरी विभागों 54+ प्रस्तावित पाठ्यक्रम 200+ लोकप्रिय पाठ्यक्रम बीटेक, एमबीए प्रवेश का तरीका ऑनलाइन ऑफ़लाइन चयन मानदंड योग्यता/प्रवेश आधारित प्रवेश परीक्षा एमयू-सीईटी, एमएचटी-सीईटी, गेट प्लेसमेंट शीर्ष भर्तीकर्ता विश्वविद्यालय का प्रकार राज्य मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा 2024 में पीजी पाठ्यक्रम प्रस्तावित
अवधि पात्रता शुल्क (भारतीय रुपये) एमबीए/एमएमएस स्नातक की 18,577 – 7.31 लाख एमए स्नातक की 16,109 – 2 लाख एमएससी बीएससी 16,109 – 2 लाख एम.टेक बी.टेक + गेट 60,000 एम.फार्मा बी.फार्मा + GPAT 25,000 – 1.5 लाख एमसीए बीसीए/बीएससी आईटी + एमएएच-एमसीए सीईटी 1-2 लाख एलएलएम एलएलबी 25,000 – 50,000 संबंधित खबरबिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी