NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां
NEET 2025 CutOff: NEET 2025 का रिजल्ट आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि अब क्या करें? कटऑफ कहां तक जाएगी? किस कॉलेज में सीट मिलेगी? अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो घबराएं नहीं. यहां आपको मिल रही है NEET CutOff, टॉप कॉलेजों की लिस्ट और एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी पूरी जानकारी एक जगह पर.
By Shubham | June 18, 2025 10:46 AM
NEET 2025 CutOff in Hindi: NEET 2025 का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन और काउंसलिंग प्रोसस के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है. अगर आप MBBS या BDS में एडमिशन लेना चाहते हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि कटऑफ कहां तक जाएगी? टॉप कॉलेज में सीट कैसे मिलेगी और काउंसलिंग कैसे करनी है? तो इस लेख में आपको बताएंगे NEET 2025 Cutoff, टॉप मेडिकल कॉलेजों की संभावित कटऑफ और काउंसलिंग से जुड़ी पूरी प्रक्रिया.
NEET 2025 की कटऑफ क्या होती है? (NEET 2025 CutOff)
कटऑफ वह न्यूनतम स्कोर होता है जो किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए जरूरी होता है. यह हर साल कुछ कारणों से बदलती रहती है:
पेपर की कठिनाई का स्तर
उपस्थित छात्रों की संख्या
सीटों की उपलब्धता
रिजर्वेशन पाॅलिसी.
टॉप मेडिकल कॉलेजों की अनुमानित कटऑफ (NEET 2025 CutOff)
MBBS Admission 2025
अनुमानित कटऑफ (जनरल)
AIIMS, New Delhi
705+
Maulana Azad Medical College, Delhi
690+
Institute of Medical Sciences, BHU, Varanasi
675+
King George’s Medical University, Lucknow
660+
Grant Medical College, Mumbai
650+
नोट- नीट काउंसलिंग और कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. इसमें बदलाव हो सकता है. सटीक कटऑफ MCC या राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट और काउंसलिंग के समय जारी की जाएगी.