NEET Counselling 2025: कम स्कोर में भी मिल सकता है MBBS में एडमिशन, यहां जान लें पूरा प्रोसेस
NEET Counselling 2025: NEET 2025 में अगर आपका स्कोर कम है तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं. काउंसलिंग के सही स्टेप्स और रणनीति से आप कम नंबर में भी अच्छे MBBS कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं. राज्य कोटा, Deemed यूनिवर्सिटी और Mop-Up राउंड जैसे विकल्प आपके लिए दरवाजे खोल सकते हैं. बस सही समय पर आवेदन करें और विकल्प सोच-समझकर भरें.
By Shubham | June 18, 2025 9:07 AM
NEET Counselling 2025 in Hindi: NEET 2025 का रिजल्ट आने के बाद लाखों छात्र खुद से एक ही सवाल पूछते हैं कि क्या कम स्कोर पर MBBS कोर्स में एडमिशन लेना संभव है? हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कम स्कोर हो और सही स्ट्रैटजी के साथ सही समय पर काउंसलिंग कराई जाए तो एडमिशन का अवसर मिल सकता है. अगर आप सही रणनीति और काउंसलिंग स्टेप्स अपनाएं तो कम स्कोर में भी अच्छी मेडिकल सीट मिल सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि NEET Counselling 2025 की प्रक्रिया क्या है और कम नंबर वालों के लिए कौन सी रणनीति सबसे बेहतर होगी.
NEET काउंसलिंग 2025: दो स्तर पर होती है प्रक्रिया
All India Quota (AIQ) – कुल सीटों की 15 प्रतिशत सीटें
State Quota – संबंधित राज्य की 85 प्रतिशत सीटें.
NEET Counselling 2025 का प्रोसेस क्या है?
MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
रोल नंबर, पर्सनल डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता अनुसार विकल्प भरें
कम स्कोर हो तो पिछली बार जिन कॉलेजों की कटऑफ कम रही है तो उन्हें चुनें
मेरिट, चॉइस और सीट उपलब्धता के आधार पर सीट दी जाती है
अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करें
सभी डॉक्यूमेंट समय पर दिखाएं
चाहें तो अगली राउंड के लिए अपग्रेड का विकल्प चुनें.
कम स्कोर में बेस्ट MBBS कॉलेज कैसे पाएं? (NEET Counselling 2025)
पिछले साल की कटऑफ एनालिसिस करें
उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट और बिहार जैसे राज्यों पर ध्यान दें
Deemed University और Private Colleges को भी चांस दें