NEET Counselling 2025: MBBS सीट कैसे मिल सकती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET में 400 से ऊपर का स्कोर खराब नहीं माना जाता, लेकिन ये स्कोर MBBS के लिए सुनिश्चित प्रवेश की गारंटी नहीं देता. अगर आप जनरल कैटेगरी से हैं और सरकारी कॉलेज में सीट चाहते हैं तो 400 स्कोर पर सीट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन स्टेट कोटा में SC, ST, OBC या EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए 400 से स्कोर पर सीट मिल सकती है.
MBBS सीट मिलना किन बातों पर निर्भर करता है?
- जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ ज्यादा होती है.
- रिजर्व कैटेगरी (SC, ST, OBC, EWS) के लिए कटऑफ थोड़ी कम होती है.
- AIQ (All India Quota) के तहत 15 प्रतिशत सीटें होती हैं, जिनकी कटऑफ अधिक होती है.
- स्टेट कोटा के तहत 85 प्रतिशत सीटें होती हैं, जिनमें कटऑफ राज्य अनुसार बदलती है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज में 400 स्कोर कम पड़ सकता है.
- प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 400 से अधिक स्कोर पर आसानी से सीट मिल सकती है, लेकिन फीस अधिक होगी.
- कुछ राज्य जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में सरकारी कॉलेजों की कटऑफ अधिक होती है.
- पूर्वोत्तर राज्यों या कम प्रतिस्पर्धा वाले राज्यों में 400 से अधिक पर भी सरकारी सीट मिलने की संभावना होती है.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: सत्यवती कॉलेज में कितने CUET स्कोर पर एडमिशन? BA-Bsc वालों के लिए ऐसी है CUTOFF
NEET Counselling 2025: पिछले वर्षों की कटऑफ
वर्ष | जनरल (AIQ) कटऑफ | OBC कटऑफ | SC/ST कटऑफ |
2023 | 610+ | 580+ | 470+ |
2022 | 605+ | 575+ | 460+ |
नोट: ये कटऑफ टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की हैं. 2025 में इसमें बदलाव हो सकता है. वहीं, प्राइवेट कॉलेजों की कटऑफ काफी अलग होती है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.
NEET Counselling 2025: ऐसे चेक करें अपनी स्थिति
- MCC.nic.in पर जाकर NEET काउंसलिंग पोर्टल पर पिछले साल की कटऑफ PDF देखें.
- अपने राज्य की काउंसलिंग वेबसाइट पर भी कॉलेज-वाइज कटऑफ उपलब्ध होती है.
NEET Counselling 2025: 400 स्कोर वालों को क्या करना चाहिए?
- स्टेट कोटा में विकल्प देखें.
- डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट कॉलेज को भी ऑप्शन में रखें.
- BDS, BAMS, BHMS जैसे वैकल्पिक कोर्सेज पर भी विचार करें.
- अगर लक्ष्य सरकारी MBBS है, तो अगले साल के लिए बेहतर तैयारी करें.
यह भी पढ़ें- BHU UG Admission 2025: 3 दिन में 50000 से अधिक रजिस्ट्रेशन, क्या 300-400 CUET UG स्कोर से मिल रहा एडमिशन?