NEET CUTOFF Marks 2025: नीट में कम Score होने पर ऐसे मिलेगी MBBS सीट, ये कॉलेज करते हैं Admission
NEET CUTOFF Marks 2025: NEET में कम स्कोर आने का मतलब यह नहीं कि आप अपने करियर को उड़ान नहीं दे सकते हैं. सही रणनीति और विकल्पों के साथ आप अच्छी यूनिवर्सिटी से MBBS या BDS की डिग्री पा सकते हैं और शानदार करियर बना सकते हैं. यहां आप NEET CUTOFF Marks 2025 और कम स्कोर होने पर भी अच्छे काॅलेज के बारे में जानें.
By Shubham | June 20, 2025 10:17 AM
NEET CUTOFF Marks 2025 in Hindi: नीट यूजी 2025 रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग प्रोसेस में है.अगर आपका NEET 2025 में स्कोर कम आया है तो परेशान होने की बात नहीं है. बहुत से ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जहां कम कटऑफ पर भी MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. बस सही जानकारी और एनालिसिस के साथ आप आसानी से अपने सपने को साकार कर सकते हैं. यह लेख कम स्कोर में एडमिशन देने वाले काॅलेजों और NEET CUTOFF Marks 2025 पर तैयार किया गया है.
NEET Cutoff Low होने पर विकल्प (NEET CUTOFF Marks 2025)
NEET में 300 या 400 मार्क्स तक लाने वाले छात्र सोचते हैं कि अब मेडिकल का सपना खत्म हो गया लेकिन ऐसा नहीं है. कम स्कोर पर भी एडमिशन पाने के लिए ये ऑप्शन सबसे बेहतर माने जाते हैं:
Deemed Universities
Private Medical Colleges
Management Quota
NRI Quota Seats
BDS, BAMS, BHMS, BPT जैसे Allied Medical Courses.
कम स्कोर में Admission (NEET CUTOFF Marks 2025)
कॉलेज
न्यूनतम स्कोर (अनुमानित)
DY Patil Medical College, Pune
300-350
Bharati Vidyapeeth, Pune
320-370
SRM Medical College, Chennai
310-360
Santosh Medical College, Ghaziabad
290-330.
नोट- NEET CUTOFF Marks 2025 और कम स्कोर में एडमिशन देने वाले काॅलेजों की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहले रैंक, कटऑफ और फीस संबंधित जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.
Placement और टॉप रिक्रूटर्स (NEET CUTOFF Marks 2025)
हालांकि मेडिकल फील्ड में प्लेसमेंट डायरेक्ट नहीं होता लेकिन नीचे दिए गए हॉस्पिटल्स और ऑर्गनाइजेशन, प्राइवेट MBBS/BDS ग्रेजुएट्स को हायर करते हैं: