RIMS Admission 2025: रिम्स में 5725 रैंक तक को मिली थी सीट, च्वाइस फिलिंग में रखें ध्यान

RIMS Admission 2025: NEET UG 2025 की काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि आज है. रिम्स समेत झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में 2024 के आधार पर सीट मिलनी तय है. विशेषज्ञों ने पड़ोसी राज्यों के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को भी च्वाइस लिस्ट में शामिल करने की सलाह दी है.

By Pushpanjali | July 28, 2025 6:50 AM
an image

RIMS Admission 2025: नीट यूजी-2025 की काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित पहले राउंड की काउंसेलिंग के तहत च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. विशेषज्ञों की मानें तो च्वाइस भरते समय अभ्यर्थियों को अपने रैंक और पिछले वर्ष के ट्रेंड को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

2024 के आंकड़ों पर एक नजर

पिछले वर्ष की सेंट्रल काउंसेलिंग में रिम्स, रांची में 5725 ऑल इंडिया रैंक तक के विद्यार्थियों को सीट मिली थी (जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी). वहीं, एससी कैटेगरी में 38389 और एसटी कैटेगरी में 72559 तक की रैंक वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिला था.

अन्य कॉलेजों में क्लोजिंग रैंक

  • एमजीएम जमशेदपुर: जेनरल/OBC/EWS – 9374, SC – 57889, ST – 93115
  • एसएनएमसीएच, धनबाद: जेनरल/OBC/EWS – 10308, SC – 75182, ST – 94948
  • शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग: जेनरल/OBC/EWS – 14731, SC – 66416, ST – 105027
  • फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका: जेनरल/OBC/EWS – 16223, SC – 83435, ST – 106570
  • मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू: जेनरल/OBC/EWS – 16652, SC – 87811, ST – 127375

पड़ोसी राज्यों के कॉलेजों को भी करें शामिल

बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि छात्र झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा, यूपी और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों को भी अपनी च्वाइस लिस्ट में शामिल करें. जैसे—PMCH पटना, IGIMS, NMC पटना, मेडिकल कॉलेज कोलकाता, RG Kar मेडिकल कॉलेज आदि.

यह भी पढ़ें: क्या Gap Year लेने पर MBBS में Admission होता है? 90% छात्रों को नहीं है जानकारी

यह भी पढ़ें: Neet UG Counselling 2025: झारखंड में MBBS की सीटें कितनी हैं? NEET UG रिजल्ट के बाद इतनी रैंक पर एडमिशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version