NEET UG 2025 Counselling: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, शेड्यूल जारी
NEET UG 2025 Counselling का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला राउंड 21 जुलाई से शुरू होगा. MCC की काउंसलिंग के जरिए MBBS, BDS, AIIMS, JIPMER समेत अन्य संस्थानों में दाखिले होंगे. कुल तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किए जाएंगे.
By Pushpanjali | July 13, 2025 8:03 AM
NEET UG 2025 Counselling: देशभर के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 जुलाई दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
काउंसलिंग में होंगे चार राउंड
इस वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया को तीन नियमित राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में विभाजित किया गया है. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान, विकल्प भरने और लॉक करने, सीट आवंटन, परिणाम की घोषणा और रिपोर्टिंग जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.
किन सीटों पर मिलेगा दाखिला?
MCC की काउंसलिंग के माध्यम से निम्नलिखित सीटों पर प्रवेश मिलेगा: