NEET UG 2025 Cutoff Update: AIIMS दिल्ली में कैसे मिलेगा एडमिशन? इतनी कटऑफ होना जरूरी

NEET UG 2025 Cutoff Update: NEET UG का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया MCC (Medical Counselling Committee) द्वारा आयोजित की जाएगी. इसमें आपको AIIMS Delhi को ऑप्शन में शामिल करना होगा. आपकी रैंक और सीट की उपलब्धता के आधार पर आपको AIIMS में सीट मिल सकती है.

By Shubham | July 21, 2025 2:35 PM
an image

NEET UG 2025 Cutoff Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है. इस बार करीब 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से लाखों छात्रों की नजर देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज, AIIMS दिल्ली में एडमिशन पर टिकी हुई है. हर साल AIIMS में एडमिशन के लिए कट-थ्रोट कंपटीशन होता है और इस बार की कटऑफ ने सबको चौंका दिया है. यहां आप NEET UG 2025 Cutoff Update और एम्स में एडमिशन के बारे में विस्तार से जानकारी कर सकते हैं.

AIIMS Delhi में एडमिशन कैसे मिलता है?

MCC.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, AIIMS दिल्ली में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को पहले NEET UG क्वालिफाई करना होता है. फिर AIIMS में सीट मिलने के लिए रैंक बेहद अहम होती है. AIIMS दिल्ली की सीटें ऑल इंडिया टॉपर रैंकर्स के लिए होती हैं यानि कि आपकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) टॉप 50 या 100 के भीतर होनी चाहिए.

NEET UG 2025: अनुमानित कटऑफ (NEET UG 2025 Cutoff Update)

इस बार की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अनुमानित कटऑफ इस प्रकार हो सकती है-

कैटेगरीकटऑफ (अनुमानित)पर्सेंटाइल
General720–70599.999+
OBC700–69098–99
SC660–65095–96
ST650–64094–95
EWS695–68598.5–99

नोट: उपरोक्त आंकड़े विभिन्न समाचार रिपोर्ट्स, छात्रों की प्रतिक्रिया और पिछले वर्षों के ट्रेंड पर आधारित हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन और फीस संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

AIIMS दिल्ली की सीटें (NEET UG 2025 Cutoff Update)

AIIMS दिल्ली में MBBS कोर्स के लिए लगभग 125 सीटें होती हैं, जिसमें जनरल, OBC, SC, ST और EWS वर्गों के लिए आरक्षण होता है. इन सीटों में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट का मेडिकल फिट होना और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025 OUT: नीट यूजी रिजल्ट जारी, इस Direct Link से सबसे पहले करें चेक

यह भी पढ़ें- NEET UG Topper List 2025: नीट यूजी टाॅपर लिस्ट neet.nta.nic.in पर, देखें कौन है AIR-1?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version