NEET UG Counselling 2025: AIQ सीटों में कटौती से छात्रों को झटका, NEET राउंड-1 में होगा असर

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों के लिए झटका, ESIC दिल्ली की 9 BDS सीटें राउंड-1 के ऑल इंडिया कोटे से हटा दी गई हैं. MCC ने रजिस्ट्रेशन शेड्यूल में बदलाव करते हुए नई तारीखें और दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

By Pushpanjali | August 2, 2025 1:50 PM
an image

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राउंड-1 सीट अलॉटमेंट से पहले एक निराशाजनक खबर सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG राउंड-1 रजिस्ट्रेशन के बीच एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार, ESIC डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोहिणी (दिल्ली) की BDS की 9 सीटें AIQ (ऑल इंडिया कोटा) से हटा दी गई हैं.

MCC को यह जानकारी DGHS के माध्यम से ESIC से प्राप्त हुई, जिसके बाद इन सीटों को राउंड-1 के सीट मैट्रिक्स से हटा दिया गया है. अब छात्र पहले की तुलना में कम सीटों के लिए आवेदन कर पाएंगे.

नया रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने बदले हुए शेड्यूल के तहत छात्रों को 3 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी है. यहां जानें पूरा राउंड-1 टाइमलाइन:

  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 3 अगस्त (दोपहर 1 बजे तक)
  • फीस भुगतान – 3 अगस्त (शाम 4 बजे तक)
  • चॉइस फिलिंग – 3 अगस्त (रात 11:59 बजे तक)
  • चॉइस लॉकिंग – 3 अगस्त (शाम 6 बजे से रात 11:55 बजे तक)
  • सीट प्रोसेसिंग – 4 से 5 अगस्त
  • रिजल्ट जारी होने की तारीख – 6 अगस्त
  • कॉलेज रिपोर्टिंग – 7 से 11 अगस्त

आगे के राउंड की जानकारी

  • राउंड 2 स्टेट काउंसलिंग – 19 से 29 अगस्त
  • राउंड 3 स्टेट काउंसलिंग – 9 से 18 सितंबर
  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड – 26 से 29 सितंबर
  • शैक्षणिक सत्र की शुरुआत – 1 सितंबर 2025

जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • NEET स्कोर कार्ड
  • पहचान पत्र, फोटो, हस्ताक्षर
  • मूल निवास, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version