NEET UG 2025 in Hindi: नीट यूजी की परीक्षा हो चुकी है और अब परीक्षार्थियों को NTA की ओर से जारी होने वाले रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. हर साल की तरह इस बार भी पहले आंसर की जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों का अंदाजा लगा सकें. पिछले साल यानी 2024 में NEET UG का रिजल्ट 4 जून को आया था, लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है.
NEET UG 2025: बिहार में MBBS की कितनी सीटें?
बिहार में वर्तमान में कुल 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें MBBS के लिए 1,615 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से दो प्रमुख मेडिकल कॉलेज PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) और NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, पटना) हैं, जहां हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दाखिला लेने की उम्मीद करते हैं.
Bihar MBBS Admission 2025: PMCH में कितनी सीटें?
PMCH पटना में MBBS की कुल 200 सीटें हैं. इनमें से 85 प्रतिशत सीटें बिहार स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होती हैं, यानी लगभग 170 सीटें, जबकि बाकी 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत आती हैं, जिनकी संख्या लगभग 30 होती है.
पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ
Bihar MBBS Admission 2025: NMCH में सीटों की स्थिति
NMCH पटना में कुल 150 सीटें हैं. इसमें भी 85% सीटें बिहार राज्य कोटा की हैं, जो लगभग 128 होती हैं. वहीं 22 सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत आरक्षित होती हैं.
पढ़ें: कितने मार्क्स पर मिलेगा NMCH में एडमिशन, जानें पिछले साल का कटऑफ
पिछले साल का कटऑफ क्या था?
NEET 2024 के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH), पटना की कटऑफ रैंक और अंक इस प्रकार रहे. ऑल इंडिया कोटा के तहत जनरल कैटेगरी में पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक 3,273 रही, जबकि अंतिम राउंड में यह बढ़कर 4,329 तक पहुंच गई. वहीं, बिहार राज्य कोटा के तहत जनरल (UR) कैटेगरी में अंतिम रैंक 4,760 रही और इसके लिए न्यूनतम 649 अंक प्राप्त करने पड़े.
नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH), पटना की बात करें तो ऑल इंडिया कोटा में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 6,015 रही, जबकि अंतिम राउंड में यह रैंक 11,894 तक चली गई. बिहार राज्य कोटा के तहत जनरल (UR) कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 12,327 रही, और इसके लिए छात्रों को न्यूनतम 670 अंक प्राप्त करने पड़े.
इस बार कटऑफ में गिरावट की उम्मीद
पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार कटऑफ कुछ हद तक नीचे जा सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि इस बार पेपर का स्तर कैसा रहा, अभ्यर्थियों की संख्या कितनी थी और कुल कितनी सीटें उपलब्ध हैं.
आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें
यह सभी आंकड़े पिछले साल के आधार पर दिए गए हैं, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और कटऑफ जारी होने के बाद NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट जरूर देखें, ताकि उन्हें काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो.
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी