NEET UG Admission 2025: एडमिशन की चुनौतियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET में लाखों पास हुए हैं लेकिन भारत में केवल लगभग 1.18 लाख MBBS सीटें हैं. इसका मतलब है कि कंप्टीशन काफी है. इस बार की NEET कट‑ऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 686 से 144 तक आई है. इससे अधिक विद्यार्थी वैकल्पिक हील्थ कोर्स जैसे BDS, BHMS, BPT आदि की ओर बढ़ेंगे. NEET पास करना ही काफी नहीं बल्कि MCC और राज्य काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग फॉर्म समय पर भरना भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Teacher 2025: 7,666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता
NEET UG Admission 2025: करना होगा ये काम
- नीट रिजल्ट के बाद आपको MCC Counselling के लिए तैयार रहना होगा. All India Quota (AIQ), Deemed/ESIC/AFMS/AIIMS/JIPMER सहित सभी कोर्स में राउंड-बाय-राउंड सीट आवंटन होगा.
- केरल, TN, कर्नाटक जैसे कई राज्यों ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई है. जैसे कर्नाटक में अब 17 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- कट‑ऑफ और रैंक ट्रैक करें. राज्यों में कट‑ऑफ डाउन होने के कारण पुराने की तुलना में कम स्कोर पर भी एडमिशन आसानी से मिल सकता है.
NEET UG Admission 2025: अगर MBBS नहीं हो पाता तो क्या करें?
यदि सीट नहीं मिलती है तो BSc Nursing, BPT, Pharmacy, Hospital Administration, Paramedical जैसे वैकल्पिक कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इनमे NEET के अलावा ग्रेजुएट मेरिट से भी दाखिला हो सकता है. कुछ निजी और सरकारी कॉलेजों में इनके लिए अलग-थलग सीटें भी उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें- इस कॉलेज में खुलता है करोड़ों की Salary का राज! मिल गया Admission तो बदल जाएगी जिंदगी